विद्याधीश तीर्थ स्वामी ने तिरुपति मंदिर को 1.8 करोड़ रुपये मूल्य के 15 स्वर्ण पदक दान किए
विद्याधीश तीर्थ स्वामी ने तिरुपति मंदिर को 1.8 करोड़ रुपये मूल्य के 15 स्वर्ण पदक दान किए
तिरुपति, 22 सितंबर (भाषा) श्री संस्थान गोकर्ण पर्टागली जीवोत्तम मठ के मठाधीश विद्याधीश तीर्थ स्वामी ने सोमवार को तिरुपति मंदिर को 1.80 करोड़ रुपये मूल्य के 15 स्वर्ण पदक और दो चांदी की प्लेट दान कीं।
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि धर्मगुरू स्वामी ने तिरुमाला मंदिर के रंगनायकुला मंडपम में मंदिर के पेशकार रामकृष्ण को ये भेंट दान के रूप में दीं।
इसमें कहा गया है, ‘श्री संस्थान गोकर्ण पर्टागली जीवोत्तम मठ के मठाधीश परम पावन श्रीमद् विद्याधीश तीर्थ स्वामीजी ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी को 1.80 करोड़ रुपये मूल्य के 15 स्वर्ण पदक और दो चांदी की प्लेट दान की हैं।’
टीटीडी श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है, जो विश्व का सबसे धनी हिंदू मंदिर है।
भाषा सुमित नरेश
नरेश

Facebook



