विजय दिवस:भारत-पाक युद्ध के नायकों को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों-राज्यपालों ने श्रद्धांजलि दी
विजय दिवस:भारत-पाक युद्ध के नायकों को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों-राज्यपालों ने श्रद्धांजलि दी
हैदराबाद/कोलकाता, 16 दिसंबर (भाषा) आज 54वें विजय दिवस के मौके पर पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में अपने साहस और बलिदान के बूते जीत दिलाने वाले भारतीय सैनिकों को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों समेत कई हस्तियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय सेना ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश को आजाद कराया था।
तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा और उपमुख्यमंत्री मल्लु भट्टी विक्रमार्क ने विजय दिवस पर भारतीय सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्यपाल वर्मा, उपमुख्यमंत्री विक्रमार्क और तेलंगाना एवं आंध्र उपक्षेत्र (टीएएसए) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल अजय मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने वीरुला सैनिक स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने विजय दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस जीत ने दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया कि ‘शक्ति के खिलाफ सच की हमेशा विजय होती है।’’
फोर्ट विलियम में विजय दिवस समारोह के अवसर पर बोलते हुए राज्यपाल ने 1971 के युद्ध के सैनिकों को याद करते हुए कहा कि भारत ने ‘मुक्ति योद्धाओं’ के साथ मिलकर उत्पीड़न के खिलाफ और लोकतंत्र के लिए लड़ाई लड़ी, और बांग्लादेश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए पाकिस्तान को हराया।
इस अवसर पर बोस के अलावा मिजोरम के राज्यपाल विजय कुमार सिंह, भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और वीरता पदक प्राप्त कर चुके पूर्व सैनिकों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेना नल्लू रेड्डी ने भी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रेड्डी ने कहा, ‘मैं उन सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने युद्ध लड़ा और विजय प्राप्त की। उनका बलिदान सैन्य इतिहास के सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।’
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी विजय दिवस के अवसर पर जनता को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘वर्ष 1971 के युद्ध में शानदार जीत और बांग्लादेश के निर्माण के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों के प्रति मैं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज, विजय दिवस पर हम अपने उन बहादुर सैनिकों के साहस, समर्पण और बलिदान को गहरी कृतज्ञता के साथ याद करते हैं जिन्होंने वर्ष 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित की थी।’’
‘विजय दिवस’ हर वर्ष 16 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है, जिसका समापन पाकिस्तान की सेना के आत्मसमर्पण के साथ हुआ था।
भाषा तान्या संतोष
संतोष

Facebook



