युवाओं में हिंसा नशे की तरह बन रही, बच्चों में बढ़ रही ‘परपीड़क मानसिकता’: केरल मंत्री

युवाओं में हिंसा नशे की तरह बन रही, बच्चों में बढ़ रही ‘परपीड़क मानसिकता’: केरल मंत्री

युवाओं में हिंसा नशे की तरह बन रही, बच्चों में बढ़ रही ‘परपीड़क मानसिकता’: केरल मंत्री
Modified Date: March 11, 2025 / 01:50 pm IST
Published Date: March 11, 2025 1:50 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 11 मार्च (भाषा) केरल के आबकारी मंत्री एम.बी. राजेश ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि छात्रों समेत युवा पीढ़ी में हिंसा एक नशे की तरह बन गई है और उनमें ‘परपीड़क मानसिकता’ भी बढ़ती जा रही है।

सामान्य शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को शराब, नशीले पदार्थों और उनके सामाजिक दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए उठाए गए कदमों से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बातें कहीं।

राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी की ओर से जवाब दे रहे राजेश ने कहा कि केवल नशीले पदार्थ ही हिंसा को नहीं बढ़ा रहे हैं, बल्कि हिंसक कृत्य युवाओं के लिए नशा बन रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों में परपीड़क मानसिकता भी बढ़ रही है।

 ⁠

इस बीच, राज्य के खेल मंत्री वी. अब्दुरहिमान ने कहा कि उनका विभाग एक मई से पूरे राज्य में एक व्यापक नशा-विरोधी अभियान शुरू करने जा रहा है जिसमें खेल को नशीले पदार्थों से छुटकारा दिलाने के विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विधायकों से सहयोग की अपील की।

हिंसा के बढ़ते मामलों के कारणों पर बोलते हुए मंत्री राजेश ने कहा कि इसके पीछे वेब सीरीज, सिनेमा और सोशल मीडिया की लत जैसी कई वजहें हैं।

उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान कहा, ‘हमें इसके समाधान तलाशने की जरूरत है। सरकार इस मुद्दे के समाधान के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएगी।’

मंत्री ने कहा कि छात्र और युवा संगठनों को भी नशीले पदार्थों और हिंसा के खिलाफ जागरूकता अभियानों में शामिल किया जाना चाहिए।

उन्होंने यह भी बताया कि स्कूलों में सतर्कता समितियां (विजिलेंस कमेटी) बनाने, छात्रों के बीच नशे के दुष्प्रभावों से जुड़ी साहित्य सामग्री वितरित करने और इन साहित्य के अंशों को विभिन्न कक्षाओं की पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने जैसे कई कदम उठाए जा रहे हैं।

मंत्री ने कहा, ‘ऐसी गतिविधियां पूरे शैक्षणिक वर्ष के दौरान चलाई जा रही हैं।’

भाषा राखी नोमान

नोमान


लेखक के बारे में