अतिक्रमण हटाने गई पुलिस के साथ हिसंक झड़प, दो लोगों की मौत, 9 पुलिसकर्मी घायल
Violent clash with police who went to remove encroachment, two killed, 9 policemen injured
दिसपुरः असम के दरांग में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और स्थानीय निवासियों के बीच गुरूवार को हिसंक झड़प हो गई। इस झड़प दो लोगों की मौत हो गई। वहीं पुलिस के 9 जवान घायल हो गए। ये पूरा मामला असम के दरांग जिले के सिपाझार में हुई है।
READ MORE : असम कांग्रेस ने 200 से अधिक कार्यकर्ताओं को थमाया नोटिस, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
दरअसल, दरांग जिले के सिपाझार गांव में सरकारी जमीन पर लोगों ने बड़े पैमाने पर कब्जा कर लिया है। इसी को हटाने के लिए असम सरकार अभियान चला रही है। इसी के लिए आज पुलिस पहुंची हुई थी। तभी पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई।
READ MORE : …तो इसलिए शराब के नशे में अंग्रेजी बोलते हैं लोग, रिसर्च में हुआ खुलासा
जिले के एसपी सुशांत बिस्वा सरमा ने कहा कि हिंसा में नौ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के मुताबिक दो प्रदर्शनकारियों को गोली लगी है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
Govt have decided to institute an inquiry into the circumstances leading to death of 2 civilians&injury to several others incl police personnel that took place at Dhalpur area, Darrang Dist today.Inquiry to be conducted under chairmanship of retired judge of Gauhati HC:Assam Govt pic.twitter.com/crhD4qN551
— ANI (@ANI) September 23, 2021

Facebook



