दक्षिण दिल्ली में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते दक्षिणपंथी समूह का वायरल वीडियो भ्रामक: पुलिस

दक्षिण दिल्ली में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते दक्षिणपंथी समूह का वायरल वीडियो भ्रामक: पुलिस

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 12:10 AM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 12:10 AM IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया गया है कि दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों ने सांता क्लॉस की टोपी पहनी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया। हालांकि, पुलिस ने कहा कि यह वीडियो भ्रामक है और वास्तविकता को प्रतिबिंबित नहीं करता है।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरोप लगाया गया है कि एक दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों ने महिलाओं पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया और उन्हें इलाका छोड़ने के लिए मजबूर किया। बताया जाता है कि यह घटना अमर कॉलोनी में हुई थी।

मामले को स्पष्ट करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि 21 दिसंबर को हुई यह घटना कुछ व्यक्तियों के बीच ‘मामूली और क्षणिक मौखिक असहमति’ थी और यह किसी भी तरह का टकराव या कानून-व्यवस्था का मुद्दा नहीं है।

दक्षिण-पूर्व के पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने कहा, ‘संबंधित व्यक्तियों द्वारा मामले को मौके पर ही सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया।’

अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में पीसीआर द्वारा सूचना या स्थानीय थाने में किसी व्यक्ति द्वारा कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

पुलिस ने आधिकारिक रूप से स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि इस घटना का कोई सांप्रदायिक या धार्मिक पहलू नहीं है।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष