Bijapur Naxal Operation/Image Source: IBC24
बीजापुर: Bijapur Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के थाना उसूर क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। कर्रेगुट्टा हिल्स के डोलीगुट्टा चोटी इलाके में सघन सर्चिंग के दौरान माओवादियों द्वारा जमीन में छुपाया गया अवैध डम्प बरामद किया गया है।
Bijapur Naxal Operation: कार्रवाई जिला बल, कोबरा 204 और सीआरपीएफ 196 की संयुक्त टीम ने की। अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए दो प्रेशर IED को कोबरा 204 की BDD टीम ने मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।
बरामद सामग्री में हथियार मरम्मत के उपकरण, बीजीएल निर्माण की सामग्री और विस्फोटक शामिल हैं। सुरक्षा बलों की सतर्कता से माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है। क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अभियान लगातार जारी है।