शिवसेना (उबाठा)-मनसे गठबंधन का बीएमसी चुनाव परिणाम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा : भाजपा नेता

शिवसेना (उबाठा)-मनसे गठबंधन का बीएमसी चुनाव परिणाम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा : भाजपा नेता

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 03:31 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 03:31 PM IST

मुंबई, 23 दिसंबर (भाषा) भाजपा नेता अमित साटम ने मंगलवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए शिवसेना (उबाठा) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच संभावित गठबंधन को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि इस गठबंधन का चुनाव परिणामों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

भाजपा की मुंबई नगर इकाई के अध्यक्ष ने यह टिप्पणी शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत की उस टिप्पणी के बाद की, जिसमें उन्होंने संकेत दिया था कि उद्धव और राज ठाकरे के नेतृत्व वाले दोनों दलों के बीच गठबंधन की घोषणा बुधवार को की जाएगी।

साटम ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल के साथ बातचीत में कहा, ‘‘भले ही ठाकरे बंधु एक साथ चुनाव लड़ें, इससे बीएमसी चुनावों के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’’

उन्होंने दावा किया कि मुंबई की जनता ने भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ के पक्ष में मतदान करने का फैसला कर लिया है।

एशिया के सबसे बड़े नगर निकाय बीएमसी के लिए चुनाव 15 जनवरी को होगा और परिणाम अगले दिन घोषित किए जाएंगे।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल