मतगणना से एक दिन पहले गुजरात की 4 सीटों पर पुनः मतदान
मतगणना से एक दिन पहले गुजरात की 4 सीटों पर पुनः मतदान
एक ओर जहां लोग अब गुजरात के चुनावी परिणाम के इंतजार में आंखे बिछाए है तो दूसरी तरफ गुजरात विधानसभा की 4 सीटों के छह बूथों पर फिर से मतदान कराया जा रहा है। हालांकि पुनः मतदान क्यों कराया जा रहा है इसकी जानकारी नहीं है बस चुनाव आयोग ने कल इसकी घोषणा की थी जिनमे वीरमगाम में दो और सावली में दो तथा वडगाम और दास्करोई क्षेत्रों की एक-एक मतदान केंद्र पर फिर से मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 8 बजे से शुरु हो गया है जो शाम को 5 बजे तक चलेगा।
VVPAT की पर्ची से वोट जांच की कांग्रेस की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
जिन जगह चुनाव हो रहा है उनमें दलित नेता जिग्नेश मेवानी की वडगाम सीट भी शामिल है। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा की सीटों के चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित होने हैं ऐसे में अचानक इस तरह से चुनाव आयोग का फैसला लेना चुनावी राजनीति में नया रंग ला सकता है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



