अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में बोले मोदी- ये सरकार का नहीं, कांग्रेस का अपने साथियों का फ्लोर टेस्ट

अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में बोले मोदी- ये सरकार का नहीं, कांग्रेस का अपने साथियों का फ्लोर टेस्ट

अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में बोले मोदी- ये सरकार का नहीं, कांग्रेस का अपने साथियों का फ्लोर टेस्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: July 20, 2018 4:00 pm IST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार दिनभर चली चर्चा का रात करीब 9:17 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब दिया। उन्होंने चर्चा के दौरान अविश्वास प्रस्ताव की मंश पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि सरकार को गिराने की उतावलापन क्यों। सब सोच रहे हैं कि ये प्रस्ताव लाया क्यों गया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से आग्रह किया वे अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दें।

उन्होंने कहा कि अपने भाषण की शुरुआत शेर पढ़ते हुए की कि ना मांझी न रहबर न हक में हवाएं है कश्ती भी ये कैसा सफर है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें यहां पहुंचने का उत्साह था, वह मेरे पास आकर कह रहे थे उठो-उठो। उन्होंने कहा कि ये सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है। ये तो कांग्रेस का अपने तथाकथित साथियों का फ्लोर टेस्ट है, मैं ही प्रधानमंत्री बनूंगा और 10-20 मुहर लगा दें।

 ⁠

उन्होंने कहा कि खड़ा भी हूं और चार साल हमने जो काम किए हैं उस पर अड़ा भी हूं. हमारी सोच उनसे अलग है हमने तो सीखा है- सार-सार को गहि रहै, थोथा देई उड़ाए। जितना अविश्वास कांग्रेस सरकार पर करती है कम से कम उतना विश्वास अपने संभावित साथियों पर तो करे। हम यहां इसलिए हैं क्योंकि हमारे पास संख्याबल है। हम यहां इसलिए हैं क्योंकि 125 करोड़ देशवासियों का हमारे पास आशीर्वाद है।

देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण लाइव

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में