बड़ा हादसा! कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में जलभराव, पानी भरने से 2 छात्राओं की मौत, मौके पर पहुंचे अधिकारी

Latest Delhi News in Hindi : राजेंद्र नगर में यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। Delhi News

  •  
  • Publish Date - July 27, 2024 / 11:43 PM IST,
    Updated On - July 27, 2024 / 11:49 PM IST

Latest Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। Latest Delhi News in Hindi : इस समय देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा के रखी है। वहीं दिल्ली में बारिश के बाद पानी भरने से हादसे की खबर है। सेंट्रल दिल्ली के राजेंद्र नगर में यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। घटना में दो छात्राओं के मौत की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर और NDRF की टीमें बचाव के लिए पहुंची। घटना राव आईएएस स्टडी सेंटर की बताई जा रही है। दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।

read more : सदन में कौन लेगा अखिलेश यादव की जगह? किसी और को देंगे ये बड़ा पद, रेस में हैं इन नेताओं के नाम, स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक 

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने दिए आदेश

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ट्वीट किया, “शाम को दिल्ली में भारी बारिश के कारण एक हादसे की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने की खबर है। दिल्ली दमकल विभाग और एनडीआरएफ मौके पर हैं। दिल्ली के मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां हैं। मैं घटना का पल-पल अपडेट ले रही हूं। यह घटना कैसे हुई, इसकी जांच के लिए मजिस्ट्रेट को आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।” दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को भारी बारिश और बाढ़ के कारण एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में छात्रों के फंसने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन

ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन का कहना है, “शाम 7 बजे हमें सूचना मिली कि राजेंद्र नगर में एक यूएसपीसी कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया है और कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। आज शाम को भारी बारिश के कारण सड़क पर जलभराव हो गया था। हम मामले की जांच कर रहे हैं कि पूरा बेसमेंट कैसे पानी में डूब गया। ऐसा लग रहा है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भरा और कुछ लोग बेसमेंट के अंदर फंस गए। दिल्ली फायर सर्विस और एनडीआरएफ की बचाव टीमें यहां मौजूद हैं। तलाशी और बचाव अभियान जारी है… अभी तक एक छात्रा का शव बरामद हुआ है…”

 

 

ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल

आप सांसद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, “राजेंद्र नगर इलाके में बेसमेंट में पानी भरने से यूपीएससी के एक छात्र की डूबकर मौत हो गई। यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। इस बच्चे के परिवार पर क्या बीत रही होगी, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। अभी कुछ दिन पहले ही पटेल नगर में करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई थी। इस घटना के लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए। लापरवाही के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।”

ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज

ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “ये बच्चे यहां अपना भविष्य बनाने आए थे। लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल और विधायक दुर्गेश पाठक की सरकार ने स्थानीय लोगों की एक भी गुहार नहीं सुनी। लोग दुर्गेश पाठक से पिछले एक हफ्ते से नालों की सफाई करवाने की मांग कर रहे थे। सड़क पर अभी भी 2.5 फीट पानी भरा हुआ है… अरविंद केजरीवाल और दुर्गेश पाठक मौतों के लिए जिम्मेदार हैं…”

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp