हमने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है: असम गण परिषद

हमने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है: असम गण परिषद

हमने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है: असम गण परिषद
Modified Date: April 28, 2023 / 05:35 pm IST
Published Date: April 28, 2023 5:35 pm IST

गुवाहाटी, 28 अप्रैल (भाषा) असम गण परिषद (अगप) के अध्यक्ष अतुल बोरा ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

अगप असम में सत्तारूढ़ भाजपा नीत गठबंधन की सहयोगी है।

राज्य के कैबिनेट मंत्री बोरा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर पार्टी अपने संगठनात्मक आधार को मजबूत करने पर काम कर रही है।

 ⁠

राज्यसभा में अगप का केवल एक प्रतिनिधि है। इसने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और अन्य दलों के साथ गठबंधन में तीन सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन तीनों पर वह हार गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले ही चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर चुके हैं और गुवाहाटी में यह पांचवीं है। हम हर विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से जल्द ही इस तरह की बैठकें करेंगे… हमें यह सुनिश्चित करने के लिए अपना आधार मजबूत करना होगा कि हमारे उम्मीदवार जीतें और साथ ही हम अपने सहयोगियों की जीतने में मदद कर सकें।’’

इससे पहले, पार्टी विधायक रामेंद्र नारायण कालिता ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि अगप अगले लोकसभा चुनाव में चार सीट पर चुनाव लड़ना चाहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमने अब तक संभावित उम्मीदवारों के बारे में चर्चा नहीं की है।”

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में