अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में भारी बारिश संभव, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में भारी बारिश संभव, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
नई दिल्ली। देशभर में मानसून के सक्रिय होने के बाद मौसम विभाग ने मंगलवार और अगले 24 घंटों के दौरान देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि उत्तर और मध्य भारत में अगले चार – पांच दिनों में मानसून और जोर पकड़ेगा।
इसी तरह तटीय महाराष्ट्र और गोवा में भारी बरसात की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार 13 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे मानसून अगले पांच- छह दिन के दौरान मध्य भारत और दक्षिण प्रायद्वीप में सक्रिय रह सकता है। अगले 48 घंटे के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में बारिश की अधिक संभावना है। जबकि पूर्वी और पूर्वोत्तर में 4-5 दिन तेज बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : मॉल की जमीन पर ठोका शंकराचार्य स्वरुपानंद के बगलामुखी शक्तिपीठ ने दावा, हाईकोर्ट में दिया आवेदन
मौसम विभाग के मुताबिक 10 जुलाई को कर्नाटक, मराठवाड़ा, विदर्भ, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण, सिक्किम, मध्य प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश संभव है।
वहीं 11 जुलाई को भी कर्नाटक, मराठवाड़ा, विदर्भ, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, में भारी बारिश के हालात बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें : रतन टाटा और संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे मंच साझा
इसी तरह 12 जुलाई को भी कर्नाटक, मराठवाड़ा, विदर्भ, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, और सिक्किम, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, पंजाब में भारी बारिश के आसार हैं।
जबकि 13 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजराज, कर्नाटक के तटीय इलाके, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश संभावित है।
वहीं 14 जुलाई को भी उत्तराखंड, हिमाचल, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात, ओडिशा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, जम्मू और कश्मीर में जोरदार बारिश हो सकती है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



