Rajasthan Weather Update : प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, झमाझम बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने दी ये अहम जानकारी
Weather Update : Heavy rain alert in 7 districts of Rajasthan : राजस्थान में सावन के मौसम में झमाझम बारिश का दौर जारी है।
Madhya Pradesh Weather Update
Heavy rain alert in 7 districts of Rajasthan : जयपुर। देश के कई राज्यों में इस समय बारिश ने तबाही और कहर बरपा के रखा है। वहीं राजस्थान में सावन के मौसम में झमाझम बारिश का दौर जारी है। लगातार प्रदेश में मानसूनी बारिश का असर दिख रहा है। हालांकि मंगलवार को कई स्थानों पर तेज बारिश की रफ्तार थमी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अब बारिश थमने के साथ ही अब मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
read more : कुमारी शैलजा ने दी दीपक बैज को बधाई, मोहन मरकाम के बारे में कही ये बात…
Heavy rain alert in 7 districts of Rajasthan : मौसम विभाग के अनुसार 15 जुलाई से नया मौसम तंत्र बनेगा। जिससे बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के माने तो गुरुवार को 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार फिलहाल उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। इससे बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। शनिवार से नया मौसम तंत्र बनेगा। जिससे बारिश की गतिविधियां फिर तेज होगी।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Heavy rain alert in 7 districts of Rajasthan : मौसम विभाग की वेदर फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक और उदयपुर में भारी बारिश की संभावना है।

Facebook



