Weather Update: अगले चार दिनों तक होगी जमकर बारिश! चलेगी तेज हवाएं, ऑरेंज अलर्ट..

Weather Update: अगले चार दिनों तक होगी जमकर बारिश! चलेगी तेज हवाएं, इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Weather Update: अगले चार दिनों तक होगी जमकर बारिश! चलेगी तेज हवाएं, इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Edited By :   Modified Date:  May 22, 2023 / 07:54 PM IST, Published Date : May 22, 2023/7:53 pm IST

शिमला : Weather Update : हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 23 और 24 मई को तेज हवाओं के साथ आंधी आने, बिजली चमकने और ओले गिरने की संभावना है। स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। विभाग ने राज्य के दस जिलों में इसके लिये ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने 25 और 26 मई को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर आंधी आने और बिजली चमकने को लेकर ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है।

Read More : Vastu Tips In Hindi: बेहद चमत्कारी है मोर पंख जैसे दिखने वाला ये फूल, घर में लगाते ही होने लगती है पैसों की बारिश

मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 23 मई से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है, जिससे राज्य में अगले तीन से चार दिनों तक व्यापक वर्षा होगी। विभाग ने चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने किसानों को फसलों पर ओला-रोधी जाल का उपयोग करने की सलाह दी है। साथ ही विभाग की तरफ से सलाह दी गई है कि वे फसलों पर कीटनाशकों के छिड़काव के समय में बदलाव करें।

Read More : Sarkari Naukri 2023: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, डाक विभाग में निकली 12828 पदों पर भर्ती, ऐसे करें Apply

Weather Update : विभाग के मुताबिक, चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले चार से पांच दिनों तक औसत न्यूनतम तापमान सामान्य 4 से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहने की उम्मीद है। विभाग के मुताबिक आदिवासी बहुल लाहौल तथा स्पीति जिले का केलांग रविवार की रात सबसे ठंडा रहा, और यहां का न्यूनतम तापमान रविवार को 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers