Maharashtra Shikshak Bharati Latest 2023
Sarkari Naukri 2023 : सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 22 मई 2023 से शुरू हो गई है।
इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।आपको बता दें इन पदों के लिए अंतिम तिथि 11 जून 2023 रखी गई है। कैंडिडेट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के जरिए निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले तक एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
Read More : Diabetes: इन फलों का सेवन कर सकते हैं शुगर के मरीज
बता दें कि भारतीय डाक विभाग ने कुल 12828 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान सहित विभन्न राज्यों में भर्तियां की जाएगी। पदों की संख्या संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेंट्स विभाग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए अप्लाई करन वाले कैंडिडेट्स का 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी को कंप्यूटर और स्थानीय भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए।
Read More : स्कूल छात्रावास में आग लगने से 20 छात्राओं की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप
बता दें इस पद के लिए 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष उम्र तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एससी व एसटी श्रेणी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी गई है।
जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।