Weather Update Today: वेलेंटाइन डे पर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में होगी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

वेलेंटाइन डे पर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में होगी बारिश, Weather will change on Valentine's Day, rain warning

Weather Update Today: वेलेंटाइन डे पर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में होगी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

MP CG Weather Update। Photo Credit: IBC24 File Image

Modified Date: February 13, 2025 / 08:55 am IST
Published Date: February 13, 2025 8:30 am IST

Weather Update Today: उउत्तर भारत के मौसम में एक बार फिर बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जहां एक ओर देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने सर्दी का कहर मचा दिया है, वहीं दूसरी ओर कुछ राज्यों में अचानक गर्मी का असर बढ़ने लगा है। कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते तापमान माइनस में चला गया है, वहीं उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में गर्मी बढ़ने लगी है। इस दौरान, पश्चिमी विक्षोभ का असर भी तेज हो रहा है, जिससे हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है।

राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बुधवार (12 फरवरी) को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री ज्यादा था। दिन में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिससे हल्की ठंड महसूस की जा रही है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

Read More: Waqf Amendment Bill JPC Report: वक्फ बिल पर बनी जेपीसी की रिपोर्ट आज लोकसभा में होगी पेश, सदन में हंगामें के आसार 

 ⁠

उत्तर प्रदेश में बढ़ रही गर्मी

Weather Update Today उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से गर्म हो रहा है। दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है, लेकिन दोपहर में तेज धूप से गर्मी का एहसास हो रहा है। 14 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। फिलहाल, लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर के क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है। गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी तेज हवाओं से हल्की ठंड बनी हुई है।

Read More : PM Modi US Visit Live: अमेरिका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत.. ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के लगे नारे, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इन मुद्दों पर होगी चर्चा

हरियाणा और पंजाब में कैसा है मौसम

हरियाणा और पंजाब में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है। स्काईमेट वेदर के अनुसार इन राज्यों में अब धीरे-धीरे गर्मी बढ़ेगी और फरवरी में ही मार्च जैसी गर्मी का एहसास होगा। हालांकि 14 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। तेज हवाओं से फिलहाल तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम हुआ है।

राजस्थान में मौसम मे उतार-चढ़ाव जारी

राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नागौर, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, फतेहपुर, बाड़मेर और अलवर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान कुछ क्षेत्रों में 6-7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। अगले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी का असर बढ़ने की संभावना है।

Read More : Petrol Price Today Latest News: पेट्रोल 108 और डीजल 96 रुपए लीटर, अचानक बढ़ गए दाम! राहत की उम्मीद के बीच जनता को बड़ा झटका

हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी

हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रा और ऊंचे क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर भी भारी बर्फबारी दर्ज की गई है। आईएमडी ने शीतलहर और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर में भी लगातार बर्फबारी हो रही है। श्रीनगर में तापमान माइनस 5.3 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में माइनस 5 डिग्री सेल्सियस और कुपवाड़ा में माइनस 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि 15 फरवरी तक घाटी में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।