PM Modi US Visit Live: अमेरिका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत.. ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के लगे नारे, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इन मुद्दों पर होगी चर्चा

PM Modi US Visit Live: अमेरिका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत.. 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के लगे नारे, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इन मुद्दों पर होगी चर्चा

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 08:01 AM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 08:23 AM IST

PM Modi US Visit Live| Photo Credit: ANI

PM Modi US Visit Live: वॉशिंगटन (अमेरिका)। फ्रांस की यात्रा करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के साथ बैठक करेंगे। एयपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। भारतीयों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर ट्वीट कर कहा कि, “सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत। ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही विशेष स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ।”

Read More: New Income Tax Bill in Lok Sabha: आज लोकसभा में पेश हो सकता है नया इनकम टैक्स बिल, आम आदमी को कितनी मिलेगी राहत.. जानें क्या-क्या बदलाव होंगे? 

Read More: Waqf Amendment Bill JPC Report: वक्फ बिल पर बनी जेपीसी की रिपोर्ट आज लोकसभा में होगी पेश, सदन में हंगामें के आसार 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। PM मोदी ने X पर कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं। बता दें कि, पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। माना जा रहा है कि, टैरिफ और अवैध अप्रवासियों पर बातचीत हो सकती है। इतना ही नहीं, PM मोदी से कई बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे। कहा ये भी जा रही है कि, एलन मस्क से PM मोदी मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान उनसे भारत में स्टारलिंक की एंट्री पर चर्चा हो सकती है।

Read More: Delhi State New Chief Minister: दिल्ली में बड़ा प्रयोग करने जा रहे हैं मोदी-शाह!.. पहली बार राज्य में होंगे 2 डिप्टी सीएम!.. पढ़ें पूरी प्लानिंग

PM Modi US Visit Live: भारतीय समुदाय की एक सदस्या ने कहा, “हम लोग यहां पर बहुत उत्साहित हैं। यहां पर एक सदस्य बैसाखी पर भी आई हुई हैं। हम लोग यहां प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।” भारतीय समुदाय की एक सदस्या अलका व्यास ने कहा, “मैं पीएम मोदी की डाई हार्ट फैन हूं। मैं वास्तव में उनकी प्रशंसा करती हूं जो वह हमारे देश के लिए और भारत के कर रहे हैं। हम उन्हें यहां समर्थन करने के लिए यहां हुए हैं।”

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा कितने दिनों का है?

यह दौरा दो दिवसीय है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी कई महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेंगे।

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे?

इस बैठक में टैरिफ, व्यापार, रक्षा सहयोग, अप्रवासन और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा होने की संभावना है।

क्या पीएम मोदी भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे?

हाँ, पीएम मोदी भारतीय समुदाय के नेताओं और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे।

यह यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

यह यात्रा व्यापारिक समझौतों, सुरक्षा सहयोग और सामरिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

क्या इस दौरे के दौरान कोई व्यापार समझौता हो सकता है?

संभावना है कि टैरिफ और व्यापार से जुड़े कुछ समझौतों पर सहमति बन सकती है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि बैठक के बाद ही होगी।