Today Live News and Updates 29th May 2025: पश्चिम बंगाल और बिहार को मिली करोड़ों की सौगात, पीएम मोदी ने किया सीटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना का शुभारंभ
Today Live News and Updates 29th May 2025: पश्चिम बंगाल और बिहार को मिली करोड़ों की सौगात, पीएम मोदी ने किया सीटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना का शुभारंभ
Today Live News and Updates 29th May 2025/ Image Credit: ANI
- प्रधानमंत्री मोदी नहीं जायेंगे सिक्किम, मौसम खराब
- वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये होगा PM का सम्बोधन
- बाकी तीन राज्यों का दौरा तय कार्यक्रम अनुसार
Today Live News and Updates 29th May 2025: अलीपुरद्वार | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना की आधारशिला रखी। 1010 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (MWP) लक्ष्यों के अनुरूप लगभग 19 CNG स्टेशन स्थापित करके 2.5 लाख से अधिक घरों, 100 से अधिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और वाहनों को संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) उपलब्ध कराना है।
अलीपुरद्वार | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना की आधारशिला रखी।
1010 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (MWP) लक्ष्यों के… pic.twitter.com/EaA8gzdETe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2025
Today Live News and Updates 29th May 2025 : नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चार राज्यों के विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे, लेकिन मौसम के चलते उनकी सिक्किम यात्रा फिलहाल टाल दी गई है। उन्हें सिक्किम राज्य की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर राजधानी गंगटोक में एक भव्य समारोह में हिस्सा लेना था, लेकिन खराब मौसम के कारण वह वहां नहीं पहुंच पाएंगे। इसके स्थान पर वह बागडोगरा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिक्किम की जनता को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का 29 और 30 मई को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के दौरे का कार्यक्रम था। भले ही सिक्किम की यात्रा रद्द कर दी गई हो, मगर शेष तीन राज्यों का दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा।
VIDEO | PM Narendra Modi (@narendramodi) virtually lays the foundation stone of several projects at the Sikkim@50 programme being held in Gangtok, Sikkim.
Prime Minister Narendra Modi’s visit to Gangtok to attend the golden jubilee celebrations of Sikkim’s statehood was… pic.twitter.com/M0E4DrX5LA
— Press Trust of India (@PTI_News) May 29, 2025
Today Live News and Updates 29th May 2025: नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा करेंगे और कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने से पहले प्रधानमंत्री अपने व्यस्त कार्यक्रमों के तहत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
PM Modi’s visit to four states from today
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मोदी 29 और 30 मई को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। वह बृहस्पतिवार को ‘‘सिक्किम ऐट 50: जहां प्रगति उद्देश्य से मिलती है और प्रकृति विकास को बढ़ावा देती है’’ कार्यक्रम से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे और सिक्किम में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा उनका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
Today Live News and Updates 29th May 2025: पश्चिम बंगाल में वह अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में नगर गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे और शाम को बिहार में पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।
#WATCH | Preparations underway in Gangtok ahead of Prime Minister Modi’s visit.
At around 11 AM, PM Modi will participate in the “Sikkim@50: Where Progress meets purpose and nature nurtures growth” programme.
The PM will also lay the foundation stone, inaugurate multiple… pic.twitter.com/eVuSS3cMNH
— ANI (@ANI) May 29, 2025

Facebook



