सहकारी बैंक से धोखधड़ी मामले में भाजपा सांसद का भतीजा गिरफ्तार, घंटों हुई पूछताछ

सहकारी बैंक से धोखधड़ी मामले में भाजपा सांसद का भतीजा गिरफ्तार, घंटों हुई पूछताछ

सहकारी बैंक से धोखधड़ी मामले में भाजपा सांसद का भतीजा गिरफ्तार, घंटों हुई पूछताछ
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: October 10, 2020 11:44 am IST

कोलकाता: भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के भतीजे संजीत सिंह उर्फ पप्पू को पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में एक बैंक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संजीत सिंह को बैरकपुर में एक सहकारी बैंक में धोखाधड़ी के सिलसिले में कई घंटे की पूछताछ के बाद शुक्रवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को दोपहर में एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया।

Read More: पत्रकार से मारपीट मामले में बस्तर IG सुंदरराज पी ने किया तीन सदस्यीय SIT का गठन, कांकेर TI लाइन अटैच

बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने गिरफ्तारी को ‘बदले की राजनीति’ बताया है। तृणमूल कांग्रेस सरकार से गतिरोध रखने वाले सिंह ने कहा, ‘‘उसकी गिरफ्तारी केवल मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों की छवि खराब करने के मकसद से की जा रही बदले की राजनीति का परिणाम है। शुरू में पुलिस ने मामले में मुझे फंसाने की कोशिश की। लेकिन जब वे कुछ भी साबित नहीं कर सके तो उन्होंने मेरे भतीजे को फंसाया। हम अदालत में इस मामले में लड़ेंगे।’

 ⁠

Read More: मेडिकल अनफिट अभ्यर्थियों को सेना में फर्जी तरीके से भर्ती कराने का आरोप, एसटीएफ ने आरोपी मुलायम सिंह यादव को किया गिरफ्तार

’हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा सांसद के आरोपों को बेबुनियाद बताया। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा, ‘‘आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। अगर किसी ने अपराध किया है तो कानून अपना काम करेगा।’’

Read More: अब CBI करेगी हाथरस मामले की जांच, अपने हाथों में लिया केस, CM योगी आदित्यनाथ ने की थी सिफारिश


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"