पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मातृ दिवस पर बधाई दी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मातृ दिवस पर बधाई दी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मातृ दिवस पर बधाई दी
Modified Date: May 11, 2025 / 12:53 pm IST
Published Date: May 11, 2025 12:53 pm IST

कोलकाता, 11 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को सभी माताओं को मातृ दिवस की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि मां प्रेरणा, प्यार की मूर्त रही है और वह हमारे अस्तित्व में मौजूद है।

अपनी दिवंगत मां के बेहद करीब रहीं बनर्जी ने उन्हें याद किया श्रद्धांजलि दी।

 ⁠

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मातृ दिवस पर मैं सभी माताओं को तहे दिल से सलाम करती हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मां- दुनिया का सबसे प्यारा नाम। चाहे वह जन्म देने वाली मां हो या मातृभूमि- वह हमारी प्रेरणा, हमारा प्यार, हमारी अभिलाषा जुनून है। वह हमारे पूरे अस्तित्व में मौजूद है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने अपनी कई परियोजनाओं में अपनी मां को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। मां-धरती-मानुष’ की शुरुआत मेरी मां से हुई है।’’

बनर्जी ने कहा कि उन्होंने अपने लिखे कई गीतों और कविताओं में माताओं का सम्मान किया है।

मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में ऐसे ही एक गीत की कुछ पंक्तियां साझा कीं।

भाषा खारी जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में