पश्चिम बंगाल सरकार ने निर्वाचन आयोग से उपचुनाव जल्द कराने का आग्रह किया

पश्चिम बंगाल सरकार ने निर्वाचन आयोग से उपचुनाव जल्द कराने का आग्रह किया

पश्चिम बंगाल सरकार ने निर्वाचन आयोग से उपचुनाव जल्द कराने का आग्रह किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: July 2, 2021 7:21 pm IST

कोलकाता, दो जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से राज्य में लंबित उपचुनाव जल्द से जल्द कराने का आग्रह किया। सरकार ने आश्वासन दिया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड​​-19 रोधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

जिन सात सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से एक भवानीपुर भी है। नंदीग्राम में हार का सामना करने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं। राज्य के मंत्री और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शोभनदेव ने हाल में यह सीट खाली की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने इस समय राज्यसभा की दो रिक्त सीटों के लिए चुनाव कराने की संभावना पर निर्वाचन आयोग के एक संदेश के जवाब में कहा है कि वह ‘‘पूरी तरह से तैयार है।’’

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि इसी पत्र में सरकार ने निर्वाचन आयोग से विधानसभा की रिक्त सीटों के लिए जल्द से जल्द उपचुनाव कराने का भी अनुरोध किया है।

भाषा

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में