पश्चिम बंगालः अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल
पश्चिम बंगालः अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल
कोलकाता, 16 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल में पुरबा मेदिनीपुर जिले के इगरा में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट ‘इतना जबर्दस्त था’ कि जिस आवास में यह फैक्टरी चल रही थी, वह ढह गया।
उन्होंने कहा, ‘‘ इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये। यह (विस्फोट) एक मकान के अंदर हुआ जहां पटाखे की फैक्टरी चल रही थी। इस मामले में जांच की जा रही है।’’
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश

Facebook



