जब कानून पर रोक लगी है, तो किसान किस बात का विरोध कर रहे हैं?… सुप्रीम कोर्ट ने किसानों से पूछा सवाल
When the law is banned, what are the farmers protesting against?... Supreme Court asked the farmers the question
Supreme Court
नई दिल्लीः कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। बीतें कई महीनों से किसान कानून वापसी की मांग को लेकर केंद्रीय राजधानी की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे है। किसान अब जंतर मंतर प्रदर्शन करने की इजाजत मांग रहे है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। जिस पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अरुण यादव ने खुद को खंडवा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारी की रेस किया बाहर! ट्वीट कर कही ये बात
इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब किसानों ने कृषि कानूनों को अदालत में चुनौती दी है तो फिर विरोध प्रदर्शन क्यों हो रहे हैं। अदालत ने तो कृषि कानूनों (Farm Laws) के अमल करने पर रोक लगा रखी है, तो फिर किसान किस बात का विरोध कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: लो साहब ऐसे लगाएंगे जुआरियों पर लगाम! आलीशान होटल में जुआ खेलते पकड़ाए SI सहित तीन आरक्षक
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान लखीमपुर खीरी में हुई घटना का भी जिक्र किया। अदालत ने कहा कि कानून अपना काम करेगा। कोर्ट ने कहा कि वैसे तो प्रदर्शनकारी दावा कर रहे हैं कि उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण हैं, वे वहां हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की जिम्मेदारी नहीं लेंगे।
While hearing a plea of Kisan Mahapanchayat to allow it to hold Satyagrah at Jantar Mantar, Supreme Court says it will examine whether the right to protest is an absolute right pic.twitter.com/SrzhjAD2DE
— ANI (@ANI) October 4, 2021

Facebook



