जब दो पूर्व और वर्तमान म‍िस वर्ल्‍ड मिली फ्लाइट में

जब दो पूर्व और वर्तमान म‍िस वर्ल्‍ड मिली फ्लाइट में

  •  
  • Publish Date - December 1, 2017 / 11:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

आज कल म‍िस वर्ल्‍ड 2017 मानुषी छिल्‍लर चारों ओर छाई हुईं हैं. ऐसा होना लाजिमी भी है क्‍योंकि पूरे 17 साल बाद मिस वर्ल्‍ड का क्राउन भारत वापस आया है. मानुषी जब से क्राउन जीतकर भारत वापस आईं हैं तब से वो बेहद  बिजी हैं. कभी भगवान के दरबार में हाजिरी, कभी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस, कभी इंटरव्‍यू तो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात. इस बीच इंटरनेट पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मानुषी पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ दिखाई दे रही हैं.इस वीडियो को देखकर एक बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की जब दो सुंदरी एक साथ मिलती हैं तो क्या बात होती होगी

Sushmita Sen bumped into @ManushiChhillar on a flight. Here’s how the beauty queens bonded. See video https://t.co/Et03HHGKSY#sushmitasen #ManushiChhillar pic.twitter.com/sOuxpz0nC6

हालांकि यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो कब शूट किया गया था, लेकिन इतना जरूर है कि यह मानुषी के मिस वर्ल्‍ड बनने से पहले का वीडियो है. यह एक फ्लाइट का वीडियो  है और इसमें दिख रहा है कि दोनों सुंदरियां एक-दूसरे से बात करते हुए काफी खुश हैं. जहां मानुषी किसी नर्वस लड़की की तरह दिख रही हैं वहीं सुष्मिता उन्‍हें प्रोत्‍साहित कर रही हैं.