MP Kangana Ranaut Video: सांसद कंगना रनौत का खुलासा.. नहीं मिला है सर्टिफिकेट, फैलाई जा रही हैं अफवाह.. अपना DP भी बदला..
उनपर दबाव हैं कि फिल्म में इंदिरा गांधी का निधन, पंजाब दंगे जैसे दृश्य न दिखाए जायें। वही इन सबके बीच कंगना ने अपनी एक्स की डीपी भी बदल ली है
'Emergency' Release Date Postponed
नई दिल्ली: हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक वीडियों जारी (When will Kangana Ranaut’s movie Emergency be released?) करते हुए दावा किया हैं कि उनके अपकमिंग मूवी ‘इमरजेंसी’ को सेंसर सर्टिफिकेट मिलने की बात कोरी अफवाह है। जबकि ऐसा नहीं हैं।
Read More: Kajal Raghwani New Video : काजल रघवानी के वीडियो ने फिर YouTube पर मचाया गदर, धड़ाधड़ हो रहा डाउनलोड
कंगना रनौत ने बताया कि उनकी यह फिल्म पूरी हो चुकी हैं लेकिन फ़िलहाल रोक दी गई हैं। इसकी वजह हैं कि सेंसर टीम को मिल रही धमकियां। (When will Kangana Ranaut’s movie Emergency be released?) उन्हें जान से मार देने की बातें कही जा रही है। उनपर दबाव हैं कि फिल्म में इंदिरा गांधी का निधन, पंजाब दंगे जैसे दृश्य न दिखाए जायें। वही इन सबके बीच कंगना ने अपनी एक्स की डीपी भी बदल ली है।

#Emergency pic.twitter.com/Klko20kkqY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2024

Facebook



