Waqf Amendment Bill 2025: भारी विरोध के बीच अमित शाह की दो टूक, कहा, “इसी संसद सत्र में पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक”..

अमित शाह से उनके हालिया "भाजपा 15-20 साल तक सत्ता में रहेगी" वाले बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ भी नया नहीं कहा है। "जब मैं भाजपा अध्यक्ष बना, तो मैंने अपने पहले ही भाषण में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार 30 साल तक सत्ता में रहेगी। अब 10 साल पहले ही बीत चुके हैं।"

Waqf Amendment Bill 2025: भारी विरोध के बीच अमित शाह की दो टूक, कहा, “इसी संसद सत्र में पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक”..

When will Waqf Amendment Bill 2025 be introduced in Parliament? ||

Modified Date: March 28, 2025 / 10:43 pm IST
Published Date: March 28, 2025 10:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वक्फ संशोधन विधेयक 2025 संसद के बजट सत्र में पेश किया जाएगा, जो 4 अप्रैल को समाप्त होगा।
  • दिल्ली में 123 संपत्तियों को वक्फ घोषित करने के मुद्दे पर अमित शाह ने सवाल उठाया और इसे अनुचित बताया।
  • अमित शाह का बयान: भाजपा की सरकार 15-20 साल तक सत्ता में रहेगी।

When will Waqf Amendment Bill 2025 be introduced in Parliament? : नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक, जिस पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है, संसद के बजट सत्र में पेश किया जाएगा। बजट सत्र 4 अप्रैल को समाप्त होने वाला है। एक जीजी चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए, अमित शाह ने आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने और समान नागरिक संहिता (UCC) के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

डीएमके पर निशाना साधते हुए, उन्होंने कहा कि सरकार ने परिसीमन को लेकर कोई नियम नहीं बनाए हैं और आश्वासन दिया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने कहा, “भाजपा की नीति स्पष्ट है कि जब भी परिसीमन होगा, किसी के साथ 0.001% भी अन्याय नहीं होगा।”


वक्फ संशोधन विधेयक पर अमित शाह का बयान

When will Waqf Amendment Bill 2025 be introduced in Parliament? : अमित शाह ने वक्फ विधेयक को लेकर कुछ दलों की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। “हम इस साल वक्फ संशोधन विधेयक पेश करेंगे। यह विधेयक संसद के बजट सत्र में लाया जाएगा।” संयुक्त संसदीय समिति पहले ही इस पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर चुकी है। शाह ने स्पष्ट किया कि विधेयक को पूर्वव्यापी प्रभाव (Retroactive Effect) से लागू नहीं किया जाएगा और अगर किसी को शिकायत होती है, तो वह अदालत का रुख कर सकता है। उन्होंने आगे कहा, “2013 में कांग्रेस सरकार ने जो वक्फ अधिनियम पारित किया था, उसमें कई ऐसे प्रावधान थे जो हमारे संविधान के अनुरूप नहीं हैं। अब हम इसे संवैधानिक सिद्धांतों के अनुरूप बना रहे हैं।”

 ⁠

दिल्ली में 123 संपत्तियों को वक्फ संपत्ति घोषित करने का मुद्दा

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में 123 महत्वपूर्ण संपत्तियों को वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया गया है और कानून में प्रावधान है कि इन फैसलों को अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती। उन्होंने सवाल उठाया, “दिल्ली में 123 प्रमुख स्थानों की संपत्तियों को वक्फ भूमि घोषित किया गया है। प्रयागराज में चंद्रशेखर आजाद गार्डन, जहां चंद्रशेखर आजाद ने अंतिम सांस ली, उसे भी वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया गया। यह कैसे स्वीकार्य हो सकता है?”


असदुद्दीन ओवैसी के विरोध पर प्रतिक्रिया

When will Waqf Amendment Bill 2025 be introduced in Parliament? : एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित शाह ने कहा कि लोगों को विरोध करने का अधिकार है। “कुछ लोग विरोध अपने कपड़ों से करते हैं, कुछ अपने शब्दों से। संसद में, कुछ तर्क के माध्यम से विरोध करते हैं।” जब अमित शाह से उनके हालिया “भाजपा 15-20 साल तक सत्ता में रहेगी” वाले बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ भी नया नहीं कहा है। “जब मैं भाजपा अध्यक्ष बना, तो मैंने अपने पहले ही भाषण में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार 30 साल तक सत्ता में रहेगी। अब 10 साल पहले ही बीत चुके हैं।” उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी पार्टी की जीत उसके प्रदर्शन पर निर्भर करती है। “जो प्रदर्शन नहीं करते, उनमें आत्मविश्वास नहीं होता।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown