Warning For Valentine Day: ‘जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना’, वेलेंटाइन डे से पहले हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़ों को दी चेतावनी
Warning For Valentine Day: ‘जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना’, वेलेंटाइन डे से पहले हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़ों को दी चेतावनी
Warning For Valentine Day/ Image Credit: Kavish Aziz X Handle
गाजियाबाद। Warning For Valentine Day: वेलेंटाइन डे से पहले हिंदुवादी संगठनों और शिव सेना ने बड़ा कदम उठाते हुए वैलेंटाइन डे का विरोध शुरू कर दिया है। गले में भगवा गमछा लिए हुए शिव सेना ने विरोध करते हुए एक नारा भी दिया है, जहां मिलेंगे बाबू शोना तोड़ देंगे कोना कोना। इस नारे के साथ शिव सैनिकों ने शहर भर में उन लोगों को चेतावनी दी हैं जो वेलेंटाइन डे का जश्न मनाते हैं।
दरअसल, गाजियाबाद में वैलेंटाइन डे को लेकर पहरा सा लग गया है। हिंदू जागृति मंच के कार्यकर्ता लाठी-डंडों के साथ पार्कों में गश्त कर रहे हैं। संगठन के सदस्य ने स्वर्ण जयंती पार्क में युवाओं से पूछताछ की और उनकी पहचान की जांच की। संगठन का कहना है कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले की बरसी है, इसलिए युवाओं को घर में रहकर शहीदों की याद में दीया जलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, वे मॉल और पार्कों की निगरानी करेंगे और वहां आने वाले लोगों के आधार कार्ड की जांच करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर युवाओं के परिजनों से भी संपर्क किया जाएगा।
Warning For Valentine Day: बता दें कि, वेलेंटाइन वीक चल रहा है और कल यानी 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाएगा। इस दौरान लोग अपने-अपने प्यार का इजहार करते हैं। प्रेमी जोड़े एक दूसरे से मिलते हैं और खास पल बिताते हैं। लेकिन, इस बीच गाजियाबाद के हिंदू जागृति मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़ों के लिए चेतावनी जारी की है। उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा कि, जहां मिलेंगे बाबू शोना तोड़ देंगे कोना- कोना। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
जहां मिलेंगे बाबू शोना, तोड़ देंगे कोना-कोना….
गाजियाबाद में वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले भगवा गमछा गले में डालें गुंडे प्रेमी जोड़ों को धमका रहे हैं उनके साथ बदतमीजी कर रहे हैं। pic.twitter.com/OAz1NvyHCI— Kavish Aziz (@azizkavish) February 13, 2025

Facebook



