Who will become the CM of Karnataka

कौन बनेगा कर्नाटक का सीएम, सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार, जानिए राज्य का पूरा राजनीतिक समीकरण…

कौन बनेगा कर्नाटक का सीएम, सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार : Who will become the CM of Karnataka, Siddaramaiah or DK Shivakumar

Edited By :   Modified Date:  May 15, 2023 / 10:49 PM IST, Published Date : May 15, 2023/10:49 pm IST

 

नई दिल्ली । Who will become the CM of Karnataka  कर्नाटक चुनाव भले ही कांग्रेस ने जीत लिया हो लेकिन अभी पार्टी की सबसे बड़ी परीक्षा बाकी है। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया सीएम पद के लिए सबसे प्रबल उम्मीदवार है। दोनों ही नेता कई बड़े दावे कर रहे है। कांग्रेस हाइकमान इन दोनों नेता में से किसी कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाएगी ये सबसे बड़ा सवाल है। पूरे राज्य में दोनों नेता का कद काफी ऊंचा है।

यह भी पढ़े : प्रोफेसर ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, जान से मारने की दी धमकी, अब मामले पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान 

Who will become the CM of Karnataka  कांग्रेस संगठन से जुड़े लोगों ने डीके शिवकुमार की ऑर्गेनाइजेशनल स्किल को देखते हुए उन्हें CM बनाने की वकालत की है। ये तर्क दिया जा रहा है कि सिद्धारमैया विपक्ष के नेता और CM दोनों ही रह चुके हैं। उनकी उम्र भी ज्यादा है, इसलिए डीके शिवकुमार को CM बनाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े :  इंस्पेक्टर विनीत दुबे का बीजापुर से रायपुर तबादला, डीजीपी ने जारी किए आदेश 

Who will become the CM of Karnataka  वहीं कुरुबा कम्युनिटी से आने वाले सिद्धारमैया को CM बनाने की चर्चा जोरों पर है। सिद्धारमैया के अंडर में तीन डिप्टी CM हो सकते हैं। ये तीनों अलग-अलग कम्युनिटी के होंगे। इनमें वोक्कालिगा कम्युनिटी से आने वाले डीके शिवकुमार, लिंगायत कम्युनिटी से आने वाले एमबी पाटिल और नायक/वाल्मिकी समुदाय के सतीश जारकीहोली शामिल हैं।

यह भी पढ़े :  बदलेगा किसान ऋण-पुस्तिका का नाम, सीएम ने लोगों से मांगा सुझाव, मिलेगा एक लाख का इनाम 

Who will become the CM of Karnataka  हालांकि ये सारी बाते कांग्रेस हाइकमान के मूड पर निर्भर करता है। मीडिया रिपोर्ट कि माने तो कांग्रेस हाईकमान इस विकल्प के बारे में भी सोच रहा है कि डीके शिवकुमार को 2024 के लोकसभा चुनाव तक प्रदेश अध्यक्ष बनाकर रखा जाए। ताकि जिस तरह उन्होंने विधानसभा चुनाव को मैनेज किया है, उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी पार्टी बड़ी जीत हासिल कर सके।

यह भी पढ़े : प्रोफेसर ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, जान से मारने की दी धमकी, अब मामले पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान