कौन जीतेगा दिल्ली का रण ? इन सीटों के परिणामों पर लगी सभी की निगाहें
कौन जीतेगा दिल्ली का रण ? इन सीटों के परिणामों पर लगी सभी की निगाहें
नई दिल्ली। 70 सीटों पर काउंटिंग शुरु हो चुकी है। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरु हुई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। मतगणना के लिए 27 केंद्र
बनाए गए हैं। वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग हुई थी। दिल्ली में इस बार 62.59% मतदान हुआ है। तमाम एग्जिट पोल में आप की सरकार बनती दिख रही है। हाालांकि रिजल्ट को लेकर सभी सियासी दलों का अपना-अपना दावा है।
ये भी पढ़ें- मनचले ने पेट्रोल डालकर महिला टीचर को जलाया, लंबे संघर्ष के बाद अस्प…
देखें किन सीटों पर है सबकी निगाहें
उम्मीदवार- विधानसभा – पार्टी
राघव चड्ढा- राजेंद्र नगर – आप
गोपाल राय- बाबरपुर- आप
अमानतुल्लाह खान- ओखला- आप
मनीष सिसोदिया- पटपड़गंज- आप
राम सिंह नेताजी- बदरपुर- आप
आतिशी मार्लेना- कालकाजी- आप
सौरभ भारद्वाज- ग्रेटर कैलाश- आप
सोमनाथ भारती- मालवीय नगर- आप
दिलीप पांडेय- तिमारपुर – आप
राखी बिड़ला- मंगोल पुरी- आप
सत्येंद्र जैन- शकूर बस्ती- आप
———
अरविंदर सिंह लवली- गांधी नगर- कांग्रेस
अशोक वालिया- कृष्णा नगर- कांग्रेस
अमरीश सिंह गौतम- कोंडली- कांग्रेस
—————
विजेंद्र गुप्ता- रोहिणी- बीजेपी
कपिल मिश्रा- मॉडल टाउन- बीजेपी
सुरेन्द्र सिंह बिट्टू- तिमारपुर- बीजेपी
सुमन कुमार गुप्ता- चांदनी चौक- बीजेपी
शिखा राय- ग्रेटर कैलाश- बीजेपी

Facebook



