VandeBharat: राममंदिर में धर्म ध्वजा फहराने पर पाकिस्तान को आपत्ति क्यों? UN से हस्तक्षेप करने की अपील की

Vande Bharat: पाकिस्तान जो खुद गरीबी भुखमरी से गुजर रहा है..लेकिन अपने देश की हालत देखना छोड़कर भारत के मामले में टांग अड़ा रहा है..पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा फहराने पर आपत्ति जताई है..

VandeBharat: राममंदिर में धर्म ध्वजा फहराने पर पाकिस्तान को आपत्ति क्यों? UN से हस्तक्षेप करने की अपील की

Vande Bharat, image source: ibc24

Modified Date: November 27, 2025 / 12:10 am IST
Published Date: November 27, 2025 12:10 am IST
HIGHLIGHTS
  • राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा फहराने पर आपत्ति
  • भारत के मामले में टांग अड़ा रहा है पाकिस्तान
  • भारत के विदेश मंत्रालय ने दिया करारा जवाब 

अयोध्या: VandeBharat, कल ही आपने वो भव्य तस्वीर देखी थी..जब राम नगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा फहराई थी…दुनियाभर में राम भक्त इस बात पर गर्व और आनंद से भरे हुए हैं लेकिन कुछ लोग को ये सब काफी खटक रहा है-

पाकिस्तान जो खुद गरीबी भुखमरी से गुजर रहा है..लेकिन अपने देश की हालत देखना छोड़कर भारत के मामले में टांग अड़ा रहा है..पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा फहराने पर आपत्ति जताई है..

पाकिस्तान का आरोप है कि भारत में मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन हो रहा है..पाकिस्तान ने UN से हस्तक्षेप करने की अपील की है..। 22 जनवरी, 2024 को जब राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी.. तब भी पाकिस्तान ने आपत्ति जताते हुए UN को पत्र लिखा था..

 ⁠

भारत के विदेश मंत्रालय ने दिया करारा जवाब

Vande Bharat, पाकिस्तान की आपत्ति के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने करारा जवाब दिया है.. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि.. जिस देश का वहां के अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार का रिकॉर्ड रहा हो.. वो पाकिस्तान हमें ज्ञान न दे।

वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास के पोस्टर लगाए गए.. जिस पर लिखा है कि.. 6 दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास समारोह होगा.. तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर को आयोजनकर्ता बताया गया है..।

6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा कार सेवकों ने ध्वस्त कर दिया था.. अगले महीने बाबरी विध्वंस के 33 साल पूरे हो जाएंगे.. इसी मौके पर ये आयोजन किया जा रहा है.. जिस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखा वार किया है..

इन्हे भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com