Bihar Election Result 2025: आखिर बार-बार क्यों हो रही कांग्रेस की हार? कांग्रेस की इस महिला नेत्री ने कर दिया बड़ा खुलासा
कांग्रेस के अंदर की स्थिति पर मुमताज पटेल ने चिंता जताई और कहा कि पार्टी के असली कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर चुनावी प्रक्रिया में सुधार नहीं होता है तो विपक्ष को एकजुट होकर चुनावों का बहिष्कार करने पर विचार करना चाहिए।
Bihar Election Result 2025 / Image Source: ANI News
- NDA की ऐतिहासिक जीत।
- कांग्रेस की बुरी हार।
- चुनावी प्रक्रिया में सुधार की जरूरत।
Bihar Election Result 2025: पटना: बिहार चुनाव के रूझान अब परिणाम में बदलने लगे हैं। 243 में से 202 सीटों के साथ NDA रिकॉर्ड जीत की ओर है, जबकि महागठबंधन के खाते में 37 सीटें आ रही हैं। कांग्रेस की इस चुनाव में बुरी हार हुई है।
मुमताज पटेल का कांग्रेस पर हमला
इसी को लेकर कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा कि,”जब हमें पता है कि हम एक ऐसी व्यवस्था से लड़ रहे हैं जो इतनी शक्तिशाली है, जिसका पूरा नियंत्रण है, तो ज़ाहिर है कांग्रेस पार्टी को सतर्क रहना होगा। ज़मीन से जुड़े हुए लोगों को मौका ही नहीं दिया जाता। फ़ैसले लेने का काम चंद लोगों के हाथों में सिमट जाता है।” उन्होंने ये भी कहा कि “कांग्रेस पार्टी के देश भर में ऐसे कार्यकर्ता हैं, जो जीत हो या हार, मैं हमेशा कहती हूँ कि दिल से कांग्रेसी हैं। लेकिन उन्हें कोई पूछता नहीं, कोई मानता नहीं, और उन्हें कोई पद या अधिकार नहीं दिया जाता। हमारी पार्टी में भी, अगर हम लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं, अगर हम लोकतंत्र बचाने की बात करते हैं, अगर हम चुनावी प्रक्रिया को बचाने की बात करते हैं, तो हमारी अपनी पार्टी में भी सत्ता चंद लोगों के हाथों में सिमट जाती है और उन्हीं लोगों को बार-बार इनाम मिलता है।”
“किसी भी तरह की कोई जवाबदेही नहीं है और आप असली कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल नहीं करते, आप उनसे पूछते भी नहीं, आप उन्हें पहचानते भी नहीं और मैं ये भी कहना चाहूँगी कि अगर चुनावी प्रक्रिया भ्रष्ट है तो या तो पूरा विपक्ष एकजुट हो जाए और “मैं कहती हूँ कि हम चुनावों का बहिष्कार करेंगे। कांग्रेस पार्टी को लोगों का दिल और विश्वास फिर से जीतना होगा। राहुल गांधी कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन मेरा मानना है कि हमारी पार्टी के कुछ लोग जो सत्ता का दुरुपयोग करते हैं, वहीं हमारी पार्टी को बार-बार हार का सामना करवा रहे हैं।”
#WATCH | Delhi: On party’s performance in Bihar elections, Congress leader Mumtaz Patel says, “…When we know that we are fighting a system like this, which is so powerful, who have complete control, then obviously the Congress party will have to be alert. Those familiar with… pic.twitter.com/CtG9KGHKTQ
— ANI (@ANI) November 14, 2025

Facebook



