तेलंगाना में व्यापक बारिश, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सावधानी बरतने को कहा |

तेलंगाना में व्यापक बारिश, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सावधानी बरतने को कहा

तेलंगाना में व्यापक बारिश, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सावधानी बरतने को कहा

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 07:50 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 7:50 pm IST

हैदराबाद, 21 मई (भाषा) तेलंगाना में बुधवार को व्यापक वर्षा के बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न स्थानों पर बारिश और आंधी-तूफान का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

वारंगल जिले के कलेदा में 80.5 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके बाद नलगोंडा जिले के थिरुमलागिरी सागर में 76.5 मिमी बारिश हुई।

आईएमडी ने कहा कि तेलंगाना में कुछ स्थानों पर बृहस्पतिवार को हल्की से मध्यम बारिश या आंधी-तूफान की संभावना है। करीमनगर, पेड्डापल्ली और अन्य जिलों में बृहस्पतिवार को अलग-अलग स्थानों पर गरज, बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

विकाराबाद, संगारेड्डी और अन्य जिलों में 24 मई को अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ बूंदबांदी की संभावना है।

बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों से आईएमडी के सुझावों के अनुसार सावधानी बरतने को कहा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएं कि बारिश के कारण धान खरीद केंद्रों और मंडियों में धान को नुकसान न पहुंचे।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)