सऊदी अरब में दफन एक हिंदू के अंतिम संस्कार के लिए अवशेष की मांग के साथ पत्नी पहुंची अदालत

सऊदी अरब में दफन एक हिंदू के अंतिम संस्कार के लिए अवशेष की मांग के साथ पत्नी पहुंची अदालत

सऊदी अरब में दफन एक हिंदू के अंतिम संस्कार के लिए अवशेष की मांग के साथ पत्नी पहुंची अदालत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: March 16, 2021 11:53 am IST

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय के सामने मंगलवार को एक अजीब मामला सामने आया जिसमें जेद्दाह के भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा एक भारतीय हिंदू पुरूष के मृत्यु प्रमाणपत्र में धर्म का गलत अनुवाद कर दिये जाने के कारण सऊदी अरब में उसके शव को गलती से दफना दिया गया।

इस व्यक्ति की पत्नी अपने पति के शव का अवशेष पाने के लिए जगह जगह भटक रही है और उसने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर उससे अनुरोध किया है कि वह विदेश मंत्रालय को निश्चित समयसीमा में खोदकर शव का अवशेष निकालने एवं उसे भारत लाने का निर्देश दे।

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने कहा कि यह महिला अपने पति के गुजरने के बाद जनवरी से ही अधिकारियों से संपर्क कर रही है, ऐसे में उसके पति के अंतिम संस्कार के लिए उसके शव का अवशेष लाने के लिए समुचित कदम उठाया जाना चाहिए था।

 ⁠

न्यायमूर्ति सिंह ने कहा, ‘‘ अब विदेश मंत्रालय के संबंधित अधिकारी, जो उप सचिव स्तर से नीचे के न हों, 18 मार्च को पेश हो कर इस अदालत को बताएं कि मृतक के अवशेष को लाने के लिए अबतक क्या-क्या कदम उठाये गये हैं।’’

अदालत ने इसे ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ मामला बताया।

भारतीय नागरिक संजीव कुमार की हृदय गति रुक जाने से 24 जनवरी को सऊदी अरब में मौत हो गयी थी जहां वह काम रहे थे । उनका शव एक अस्पताल में रखा गया था।

याचिकाकर्ता अंजू शर्मा ने अर्जी में कहा कि उनके पति की मौत के बाद परिवार ने प्रशासन ने शव को लाने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ चौंकाने वाली बात यह थी कि 18 फरवरी को उन्हें (याचिकाकर्ता) को बताया गया कि सऊदी अरब में ही उनके पति का शव दफना दिया गया जबकि परिवार के सदस्य भारत में शव लाये जाने का इंतजार कर रहे थे।’’

याचिका में कहा गया है, ‘‘भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि यह जेद्दा महावाणिज्य दूतावास के आधिकारिक अनुवादक की गलती थी जिसने मृत्यु प्रमाणपत्र में उसका धर्म गलती से मुस्लिम लिख दिया। अधिकारियों ने जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास की आधिकारिक अनुवाद एजेंसी का माफीनामा भी याचिकाकर्ता के साथ साझा किया।’’

याचिका के अनुसार महिला या परिवार के किसी भी सदस्य ने कुमार के शव को दफनाने की मंजूरी नहीं दी थी।

याचिकाकर्ता ने वाणिज्य दूतावास से अनुरोध किया कि परिवार के धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार करने के लिए खोदकर शव का अवशेष निकालने और उसे भारत लाने की व्यवस्था की जाए लेकिन सात सप्ताह बाद भी अधिकारी ऐसा नहीं कर पाये।

भाषा राजकुमार शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में