पति का 39 लाख रुपए लेकर प्रेमी के साथ फूर्र हुई पत्नी, खेत बेचकर अकाउंट में डाले थे पैसे, खाते में छोड़े 11 रुपए
पैसे लेकर प्रेमी के साथ फरार हुई महिला, अकाउंट में छोड़े 11 रुपए! Wife Escaped with Lover and take 39 lakh rs from Husbands Account
Sex
पटना: शादी के रिश्ते को अटूट रिश्ता माना जाता है। भारत जैसे देशों में ये मान्यता है कि शादी के बाद पति-एक दूसरे से एक नहीं बल्कि सात जन्मों के लिए एक दूसरे के साथ बंध जाते हैं। लेकिन जब पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो जाए तो रिश्तों में खटास आ जाती है। इसका एक प्रमुख कारण विवाहेतर संबंध भी है। ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने पति को लाखों रुपए का चूना लगाया है। हैरानी की बात ये है कि पत्नी ने ये कारनामा शादी के 14 साल बाद किया है।
Read More: 1 सितंबर से बदल जाएंगे ये नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानिए पूरी डिटेल
दरअसल ये मामला पटना के कौड़िया गांव की है, जहां रहने वाले ब्रजकिशोर सिंह की शादी 14 साल पहले भोजपुर के बिंद गांव में रहने वाली प्रभावति के साथ हुई थी। ब्रजकिशोर गांव में खेती किसानी करता था, लेकिन कुछ दिनों पहले ही उसने खेती का काम छोड़ दिया और अपने खेत बेच दिए। 39 लाख रुपए में अपने खेतों का सौदा कर बृजकिशोर पैसे अपनी पत्नी के खाते में डाल दिया और काम की तलाश में गुजरात चले गया।
गुजरात में काम करने के दौरान जो पैसे मिलते थे उसे भी ब्रजकिशोर पत्नी के खाते में ट्रांसफर करता था। लेकिन जब ब्रजकिशोर गांव से बाहर चला गया तो पत्नी प्रभावति का पड़ोसी के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। वहीं, जब एकाउंट में पैसे आए तो प्रभावति अपने प्रेमी के साथ रकम लेकर फरार हो गई। हैरानी की बात ये है कि प्रभावति ने ब्रजकिशोर के लिए 11 रुपए खाते में छोड़ दिया था।

Facebook



