जम्मू में वन्यजीव संरक्षण विभाग ने कोबरा सहित तीन सांपों को बचाया

जम्मू में वन्यजीव संरक्षण विभाग ने कोबरा सहित तीन सांपों को बचाया

  •  
  • Publish Date - September 14, 2021 / 06:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

जम्मू, 14 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर वन्यजीव संरक्षण विभाग ने मंगलवार को करीब पांच फुट लंबे कोबरा सहित तीन सांपों को जम्मू शहर के अलग-अलग हिस्सों से बचाया। अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जम्मू के वन्य जीव वार्डन अनिल कुमार अत्री ने बताया कि इन सांपों को जेवल चौक, बेलीचरण और रेलवे स्टेशन से बचाया गया।

उन्होंने बताया कि कोबरा को बेलीचरण इलाके स्थित भेड़ फार्म से बचाया गया जबकि छह फुट लंबे रॉयल स्नेक और पांच फुट लंबे पानी के सांप को क्रमश: जेवल चौक और जम्मू रेलवे स्टेशन से बचाया गया।

उन्होंने बताया कि वन्यजीव की टीम ने सूचना मिलने के बाद तेजी से काम किया और इन सांपों को पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमारी सांप बचाने वाली टीम 24 घंटे काम करती है और शहर के बाहरी इलाकों से रोजाना औसतन छह सांपों को बचाती है।’’

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप