अजा और अजजा के आरक्षण में बढ़ोतरी को नौवीं अनुसूची में शामिल करने का अनुरोध करूंगा: सिद्धरमैया

अजा और अजजा के आरक्षण में बढ़ोतरी को नौवीं अनुसूची में शामिल करने का अनुरोध करूंगा: सिद्धरमैया

अजा और अजजा के आरक्षण में बढ़ोतरी को नौवीं अनुसूची में शामिल करने का अनुरोध करूंगा: सिद्धरमैया
Modified Date: June 6, 2023 / 10:10 pm IST
Published Date: June 6, 2023 10:10 pm IST

बेंगलुरु, छह जून (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार केंद्र से आग्रह करेगी कि हाल में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में की गई बढ़ोतरी को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए।

उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि सरकार सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखेगी।

सिद्धरमैया के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री ने यहां पिछड़ा वर्ग संघ और दलित संतों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद यह बात कही।

 ⁠

पिछली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा आरक्षण में बढ़ोतरी को चुनावी हथकंडा करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि आरक्षण बढ़ाने वाले कानून को लागू करने के बाद भी उन्होंने चुनाव से दो दिन पहले केंद्र को 9वीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा था।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने पिछड़ी और अनुसूचित जाति को आंतरिक आरक्षण देने के बहाने भ्रम पैदा किया।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में