क्या अमृत महोत्सव समाप्त होने से पहले रुपया PM की उम्र से नीचे आ जाएगा? इस नेता ने पूछा सवाल

भारतीय रुपया पिछले कुछ दिनों से लगातार कमजोर होता जा रहा है। इसी को लेकर राज्यसभा में मंगलवार (2 अगस्त, 2022) को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।

क्या अमृत महोत्सव समाप्त होने से पहले रुपया PM की उम्र से नीचे आ जाएगा? इस नेता ने पूछा सवाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: August 3, 2022 12:03 pm IST

Pramod Tiwari Question In Rajya Sabha: भारतीय रुपया पिछले कुछ दिनों से लगातार कमजोर होता जा रहा है। इसी को लेकर राज्यसभा में मंगलवार  को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। प्रमोद तिवारी ने कहा कि मुझे याद आ रहा है कि 2013 में एक माननीय मुख्यमंत्री ने कहा था कि जब डॉलर के मुकाबले रुपए की वैल्यू गिरती है, तो देश का मान सम्मान गिरता है। क्या अमृत महोत्सव समाप्त होने से पहले रुपया प्रधानमंत्री की उम्र से नीचे आ जाएगा या नहीं।

Read More:EOW के निशाने पर सरकारी कर्मचारी! रेड पड़ते ही बीमार हुए क्लर्क, यहां अधिकारी भी आए घेरे में 

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के इस सवाल के जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रमोद तिवारी वरिष्ठ नेता हैं। मैं उनको याद दिलानी चाहती हूं कि तब और अब में बहुत अंतर हैं। उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है, उसके बावजूद भारत की करेंसी बरकरार है। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध, कोरोना, ओमीक्रॉन इन तमाम व्यवधानों के बावजूद भारत अन्य देशों के मुकाबले मजबूत स्थिति में खड़ा है।

 ⁠

Read More:जब बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने कैमरे में सामने उतार दिए कपड़े, सोशल मीडिया पर मचा जमकर बवाल

राज्यसभा में आंकड़े पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी से पहले कई चीजों पर 22 राज्यों में वैट लगाया गया था। ये कहना बहुत आसान है कि ये पहले कभी हुआ ही नहीं है। वित्त मंत्री ने कहा कि 5 प्रतिशत जीएसटी सिर्फ पहले से पैक और लेबल वाली वस्तुओं पर है, लेकिन खुले खाद्य पदार्थों पर कोई टैक्स नहीं लगाया गया है।

Read More:नहीं मिली एंबुलेंस तो कंधे पर बेटे का शव लेकर वापस लौटी मां, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश 


लेखक के बारे में