Akhilesh Yadav Statement in Lok Sabha

Akhilesh Yadav in Lok Sabha: ‘क्या यही होगी विकसित भारत की तस्वीर जिसमें ट्रैफिक मैनेज नहीं हो पा रहा’, लोकसभा में भड़के सपा प्रमुख अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav in Lok Sabha: अपने भाषण में अखिलेश यादव ने महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का दावा किया। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष

Edited By :  
Modified Date: February 11, 2025 / 04:12 PM IST
,
Published Date: February 11, 2025 4:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए अपनी बातें रखी।
  • समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर सवाल खड़े किए।
  • अपने भाषण में अखिलेश यादव ने महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का दावा किया।

नई दिल्ली : Akhilesh Yadav in Lok Sabha: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए अपनी बातें रखी। अपने भाषण में अखिलेश यादव ने महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का दावा किया। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर सवाल खड़े किए।उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान अव्यवस्था और भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। अखिलेश यादव ने कहा कि, “क्या यही विकसित भारत की तस्वीर होगी जिसमें आप ट्रैफिक मैनेज नहीं कर पा रहे। चांद पर पहुंचने का क्या फायदा जब जमीन की समस्याएं ना दिखती हो आपको।” कुंभ में अव्यवस्था से तमाम सनातनियों को दुख हुआ। जाम हटाने के लिए दो दो सीएम लगाने पड़े। लोगों के दुख–तकलीफ के कारण इन्हें संगठन के लोगों से मदद की अपील करनी पड़ी। कन्नौज सांसद ने कहा कि डिजिटल इंडिया की बात करते हैं, लेकिन कुंभ में कितने लोगों की जान गई और खो गए इसका आंकड़ा नहीं दे पाए।

यह भी पढ़ें: Wasim Rizvi Jitendra Narayan Singh Tyagi Video Viral: ‘सनातन अपनाने वाले मुसलमानों को प्रतिमाह मिलेगा 3000 रुपए’ प्रयागराज से हुआ ऐलान, जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिजवी) ने की घोषणा

अखिलेश के बयान पर हुआ हंगामा

Akhilesh Yadav in Lok Sabha: उन्होंने पूछा, “ड्रोन और डिजिटल इंडिया कहां है?” इसके अलावा, अखिलेश यादव ने किसानों के विरोध प्रदर्शन, डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत और सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए. उनके इस बयान के बाद लोकसभा में हंगामा मच गया।

सपा प्रमुख जब महाकुंभ के मुद्दे पर बोल रहे थे तभी उन्हें एक बीजेपी सांसद ने एंटी हिंदू कह दिया। अखिलेश यादव ने लोकसभा में कुंभ की व्यवस्था का मामला उठाया जिस पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आपत्ति दर्ज की। अखिलेश यादव ने कुंभ में अव्यवस्था की बात शुरू की तो आपत्ति जताते हुए निशिकांत दुबे ने एंटी हिंदू कह दिया। इसके बाद अखिलेश के बयान पर संसद में हंगामा हुआ।