Home » Mahakumbh 2025 » Wasim Rizvi Jitendra Narayan Singh Tyagi Video Viral: Muslim Will Get 3000 Every month when he Accept Sanatan Dharm
Wasim Rizvi Jitendra Narayan Singh Tyagi Video Viral: ‘सनातन अपनाने वाले मुसलमानों को प्रतिमाह मिलेगा 3000 रुपए’ प्रयागराज से हुआ ऐलान, जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिजवी) ने की घोषणा
Wasim Rizvi Jitendra Narayan Singh Tyagi Video Viral: 'सनातन अपनाने वाले मुसलमानों को प्रतिमाह मिलेगा 3000 रुपए' प्रयागराज से हुआ ऐलान, जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिजवी) ने की घोषणा
Publish Date - February 11, 2025 / 04:04 PM IST,
Updated On - February 11, 2025 / 04:04 PM IST
Wasim Rizvi Jitendra Narayan Singh Tyagi Video Viral: 'सनातन अपनाने वाले मुसलमानों को प्रतिमाह मिलेगा 3000 रुपए' / Image Source: Screengrab
HIGHLIGHTS
वसीम रिजवी ने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाया
सनातन धर्म अपनाने वाले मुसलमानों को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए
सनातन धर्म अपनाने वालों के लिए होगा बोर्ड का गठन
महाकुंभ नगर: Wasim Rizvi Jitendra Narayan Singh Tyagi Video Viral उत्तर प्रदेश में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया था। सनातनी होने के बाद वसीम रिजवी ने अपना नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी रख लिया था। वहीं, अब महाकुंभ से जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सनातन धर्म अपनाने वाले मुसलमानों को प्रतिमाह 3000 रुपए देने का ऐलान किया है।
Wasim Rizvi Jitendra Narayan Singh Tyagi Video Viral दरअसल महाकुंभ के दौरान जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिजवी) ने गंगा में आस्था की डूबकी लगाई। वहीं, इस दौरान उन्होंने गंगा घाट से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ”आज प्रयागराज के महाकुंभ में मैंने स्नान किया, जिसके बाद बड़ी खुशी हुई। उन्होंने आगे कहा कि मैं इस पवित्र भूमि से देशभर के मुसलमानों से अपील करता हूं कि वो सनातन धर्म में घर वापसी का विचार करें।
जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिजवी) ने आगे कहा कि मैं इस संबंध में अपने दोस्तों के साथ मिलकर संगठन बना रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि जो हमारे संगठन के माध्यम से सनातन धर्म अपनाना चाहेंगे उन्हें प्रतिमाह 3000 रुपए देते रहेंगे जब तक कि वो सनातन धर्म में सेटल न हो जाएं। इतना ही नहीं जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने ये भी कहा कि जो कोई कारोबार करने की इच्छा रखता है उन्हें कारोबार खड़ी करने में मदद भी करेंगे।
उन्होंने 3000 रुपए प्रतिमाह देने की शर्त रखते हुए कहा कि सनातन धर्म में आने के लिए आपको अपने कट्टरपंथी विचारधार, जेहादी मानसिकता से बाहर निकलना होगा। त्यागी ने आगे कहा कि अपनी खुशी से सनातन धर्म अपनाइए, सनातन धर्म आपका स्वागत करता है।