Raghuwar Das Latest Statement: ‘पांच सालों में राज्य से विलुप्त हो जायेंगे आदिवासी”.. जानें इस पूर्व मुख्यमंत्री ने क्यों जताई ऐसी आशंका

उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से आदिवासियों पर ‘‘हर तरफ से हमला’’ हो रहा है, वैसे में वे निश्चित रूप से विलुप्त हो जाएंगे तथा झारखंड ‘मिजोरम और नगालैंड जैसे राज्यों में बदल जाएगा।’

Raghuwar Das Latest Statement: ‘पांच सालों में राज्य से विलुप्त हो जायेंगे आदिवासी”.. जानें इस पूर्व मुख्यमंत्री ने क्यों जताई ऐसी आशंका

Will tribals become extinct from Jharkhand in 5 years? || Image- IBC24 News File

Modified Date: June 8, 2025 / 11:30 am IST
Published Date: June 8, 2025 11:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • रघुवर दास ने कहा, आदिवासी संस्कृति पर हमला हो रहा, पांच साल में विलुप्त हो सकते हैं।
  • झारखंड सरकार ने अब तक पीईएसए कानून लागू नहीं किया, केंद्र ने निर्देश दिए थे।
  • पीईएसए से आदिवासियों को कानूनी सुरक्षा मिलेगी, धार्मिक-सांस्कृतिक पहचान भी संरक्षित रहेगी।

Will tribals become extinct from Jharkhand in 5 years?: रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को आरोप लगाया कि आदिवासी संस्कृति को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो अगले पांच साल में राज्य से आदिवासी विलुप्त हो जायेंगे।

Read More: Internet Suspended Latest News: इन पांच जिलों में 5 दिनों के लिए इंटरनेट पूरी तरह बंद.. लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनजर लिया गया फैसला..

दास ने यहां प्रेसवार्ता में कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तो झारखंड देश का पहला राज्य था जिसने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन वर्तमान सरकार के तहत यह संगठन “फलफूल” रहा है।

 ⁠

उन्होंने दावा किया, ‘‘लगभग एक पखवाड़ा पहले, केंद्र ने झारखंड सरकार को बिना देरी के पीईएसए कानून लागू करने का निर्देश दिया था, ताकि वह अनुसूचित क्षेत्रों के विकास के लिए 1,400 करोड़ रुपये वितरित कर सके। हालांकि, राज्य सरकार नहीं चाहती कि कानून लागू हो।’’

Will tribals become extinct from Jharkhand in 5 years?: पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम (पीईएसए) को आदिवासियों की सुरक्षा के लिए कवच बताते हुए ओडिशा के पूर्व राज्यपाल ने पूछा, ‘‘किसके दबाव में पीईएसए कानून को यहां अभी तक लागू नहीं किया जा सका?’’

उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से आदिवासियों पर ‘‘हर तरफ से हमला’’ हो रहा है, वैसे में वे निश्चित रूप से विलुप्त हो जाएंगे तथा झारखंड ‘मिजोरम और नगालैंड जैसे राज्यों में बदल जाएगा।’

Read Also: BJP Leader Jyoti Mahant Viral Video: भाजपा नेत्री ने ग्रामीण को थाने के बाहर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Will tribals become extinct from Jharkhand in 5 years?: उन्होंने कहा, ‘‘यदि पीईएसए कानून लागू होता है तो पारंपरिक स्वशासन व्यवस्थाओं को कानूनी मान्यता मिलेगी। इससे उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक व्यवस्था को संरक्षित रखने में मदद मिलेगी एवं आदिवासी समाज का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।’’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown