BJP Leader Jyoti Mahant Viral Video: भाजपा नेत्री ने ग्रामीण को थाने के बाहर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

BJP Leader Jyoti Mahant Viral Video: कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र की भाजपा नेत्री ज्योति महंत ने ग्रामीण के साथ जमकर मारपीट की है।

BJP Leader Jyoti Mahant Viral Video: भाजपा नेत्री ने ग्रामीण को थाने के बाहर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

BJP Leader Jyoti Mahant Case/ Image Credit: IBC24


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: June 8, 2025 / 07:13 am IST
Published Date: June 8, 2025 6:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र की भाजपा नेत्री ज्योति महंत ने ग्रामीण के साथ जमकर मारपीट की है।
  • ज्योति महंत पूर्व नगर पालिका सदस्य है।
  • ज्योति महंत का ग्रामीण को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।

कोरबा: BJP Leader Jyoti Mahant Viral Video: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र की एक भाजपा नेत्री व पूर्व नगर पालिका सदस्य रहीं ज्योति महंत ने बांकीमोगरा थाना भवन के सामने थाना परिसर में एक ग्रामीण से मारपीट की। भाजपा नेत्री की मार से ग्रामीण सड़क पर गिर पड़ा तो उसे और लिटा कर झापड़ व लात से मारते हुए नजर आ रही हैं। कह भी रहीं हैं कि ये मर जायेगा तो भी फर्क नहीं पड़ता। इस पूरे घटनाक्रम का 3 वीडियो तेजी से वायरल हुए है।

यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: मैच फिक्सिंग वाला दांव.. जिताएगा चुनाव! आखिर राहुल गांधी के आर्टिकल क्यों मचा है सियासी बवाल? 

इस वजह से हुआ विवाद

BJP Leader Jyoti Mahant Viral Video: घटनाक्रम कुछ ऐसा है कि ग्राम बरेडिमुड़ा का रहने वाला किसान अपने बैल को लेकर आ रहा था कि इस दौरान भाजपा नेत्री भी अपने कार से जा रही थी। किसान बैल को लाते वक्त मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था और उसने सामने वाले को जिससे बात कर रहा था उसे गाली भी दिया, लेकिन भाजपा नेत्री ने इस गाली को अपने ऊपर ले लिया। रावणभाटा मैदान मार्ग में उस ग्रामीण से मारपीट की गई और उसके बाद उसे थाना भी कुछ युवकों के द्वारा लाया गया। यहां भी उसे साथ थाना भवन के सामने परिसर के भीतर मारा-पीटा गया।

 ⁠

वीडियो में नेत्री अश्लील गाली का उच्चारण कर बता रही हैं कि ग्रामीण ने किस तरह से अपशब्द का प्रयोग किया। ग्रामीण की पिटाई के दौरान आस पास के कुछ युवा भी एकत्र हो गए और वह भाजपा नेत्री का सपोर्ट करते नजर आए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहे शख्स की ओर भाजपा नेत्री का परिचित लपका और कैमरे के सामने हाथ रखकर वीडियो बनाने से मना किया।

यह भी पढ़ें: शह मात THE BIG DEBATE: लक्षमण की अपनी तान..नहाक लंगड़े घोड़े परेशान! क्या लक्ष्मण सिंह के बयान की आंच दिग्गी तक आएगी? देखिए पूरा वीडियो 

वायरल हुआ वीडियो

BJP Leader Jyoti Mahant Viral Video: बीजेपी नेत्री द्वारा ग्रामीण की पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के साथ ही इस बात की चर्चा क्षेत्र में है कि थाना परिसर में थाना भवन के सामने इस तरह से किसी ग्रामीण के साथ भाजपा नेत्री के द्वारा मारपीट करना कितना उचित है? ग्रामीण ने जो हरकत की या जो भी घटनाक्रम हुआ, उसके संबंध में थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराकर कार्रवाई कराई जा सकती थी, लेकिन उन्होंने स्वयं कानून को अपने हाथ में ले लिया।

यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: ‘लक्ष्मण’ को लगेगा ‘शक्तिबाण’, राहुल गांधी के दौरे का साइड इफेक्ट जारी, आखिर कांग्रेस में कौन है लंगड़ा घोड़ा? 

युवकों ने ग्रामीण से वसूले पैसे

BJP Leader Jyoti Mahant Viral Video: बहरहाल, घटना के अंत में उक्त ग्रामीण ने अपनी बात रखते हुए बताया कि उसके साथ जबरन मारपीट की गई और थाना लाये जाने के बाद मामला रफा दफा करने के नाम पर पैसे की मांग की गई। उसे लाने वाले युवकों के द्वारा तीन से 4000 रुपये लिए गए। ग्रामीण ने बताया कि बिना घूसखोरी के कुछ काम नहीं होता इसलिए उसने यह पैसे उन युवकों को दिए हैं।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.