‘अगर नीतीश कुमार की नई सरकार दो साल में 10 लाख नौकरी दे देगी तो छोड़ दूंगा ये काम…’ प्रशांत किशोर ने किया दावा

10 लाख नौकरी दे देगी तो छोड़ दूंगा ये काम...’! Will withdraw 'Jan Suraaj Abhiyan' if new govt gives 5-10 lakh jobs: Prashant Kishor

  •  
  • Publish Date - August 18, 2022 / 08:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

Prashant Kishor replied to CM's remark

पटना: ‘Jan Suraaj Abhiyan’ राजनीति रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को कहा कि अगर बिहार की नवगठित महागठबंधन सरकार अगले एक-दो साल में 5-10 लाख नौकरियां देने में सफल रहती है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत सरकार के खिलाफ अपना ‘जन सुराज’ अभियान वापस ले लेंगे। ‘जन सुराज अभियान’ के तहत समस्तीपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने नवगठित महागठबंधन सरकार के 10 लाख नौकरी के वादे पर उक्त बयान दिया।           >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: इस मशहूर भारतीय एक्ट्रेस ने जताई पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से सेक्स की इच्छा, जानिए पूरी खबर

‘Jan Suraaj Abhiyan’ उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘स्कूलों में पढ़ा रहे नियोजित शिक्षकों को तो समय पर तनख्वा दे नहीं पा रही है यह सरकार, नयी नौकरियां कहां से दे पाएगी।’’ किशोर ने आने वाले समय में प्रदेश में राजनीतिक उठा-पठक की भविष्यवाणी करते हुए कहा, ‘‘अभी हमको आए हुए तीन महीने ही हुए और बिहार की राजनीति 180 डिग्री घूम गई। अगला विधानसभा चुनाव आते-आते अभी कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी।’’

Read More: Janmashtami 2022 : कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कर लें बस ये एक जाप, जीवनभर बरसेगी लड्डू गोपाल की कृपा, बनेंगे सभी बिगड़े काम

पिछले कुछ वर्षों में तीसरी बार बिहार सरकार का समीकरण बदलने के संदर्भ में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपनी कुर्सी से ‘‘चिपक’’ जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाकी की पार्टियां कभी इधर तो कभी उधर होती रहती हैं। किशोर ने कहा कि जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था, यह सरकार जुगाड़ पर चल रही है, इसे जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है।

Read More: बेवफाई से नाराज पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर डाला खौलता पानी, जोर जोर चिल्लाने से पड़ोसियों को हुई खबर

उन्होंने 2005 से 2010 के बीच राजग सरकार के काम की प्रशंसा भी की। उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने डिप्टी तेजस्वी यादव के युवाओं को 10 लाख नौकरियां के चुनावी वादे की ओर इशारा करते हुए कहा था, ‘‘हमलोगों की इच्छा है कि इसे 20 लाख तक पहुंचाएं।’’

Read More: आज लॉन्च होगी मारुती की नई Alto K10, सिर्फ इतने रुपए देकर ला सकतें हैं घर

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक