‘नम आंखों से प्रधानमंत्री ने कहा था कि तमिलनाडु में राजग एक भी सीट नहीं जीत सका’, द्रमुक के मुखपत्र में दावा

DMK on pm modia and NDA: नम आंखों से प्रधानमंत्री ने कहा था कि तमिलनाडु में राजग एक भी सीट नहीं जीत सका: द्रमुक

‘नम आंखों से प्रधानमंत्री ने कहा था कि तमिलनाडु में राजग एक भी सीट नहीं जीत सका’, द्रमुक के मुखपत्र में दावा

PM Modi addressed PMO officials

Modified Date: June 17, 2024 / 04:34 pm IST
Published Date: June 17, 2024 3:29 pm IST

चेन्नई।  DMK on pm modia and NDA: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के तमिल मुखपत्र ‘मुरासोली’ में सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों की बैठक में ‘नम आंखों’ के साथ कहा था कि वे तमिलनाडु में एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत सके।

मुरासोली ने अपने 17 जून के संस्करण में कहा, ‘‘उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) यह नहीं बताया कि वे क्यों नहीं जीत सके। ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें इसकी वजह पता नहीं है। अगर उन्हें पता भी है तो भी वे इसकी वजह नहीं बताएंगे और वे इसका खुलासा नहीं करेंगे।’’

इसमें कहा गया, ‘‘तमिलनाडु में द्रमुक नीत विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पिछले पांच वर्षों से फासीवादी भारतीय जनता पार्टी खिलाफ लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ रहा है।’’

 ⁠

द्रमुक और उसके सहयोगियों ने जमीनी स्तर पर अभियान के जरिए लोकसभा चुनावों में भारी जीत हासिल की और राज्य की सभी 39 सीट पर कब्जा जमाया।

दैनिक अखबार में कहा गया कि द्रमुक अध्यक्ष ने 15 जून को कोयंबटूर में एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जीत को द्रमुक कार्यकर्ताओं, इंडिया घटक के दलों के कार्यकर्ताओं और गठबंधन दलों के सभी नेताओं को समर्पित किया।

इसमें कहा गया, ‘‘हां, आज की राजनीति में द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन एक असाधारण नेता हैं।’’ इसमें यह भी कहा गया कि लोकसभा चुनाव में शानदार जीत मुख्यमंत्री के प्रयासों से मिली। द्रमुक और उसके सहयोगियों ने तमिलनाडु के अलावा पड़ोसी पुदुचेरी की एकमात्र सीट भी अपने नाम की थी।

read more:  भाजपा ने चार राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए प्रभारियों व सह-प्रभारियों की नियुक्ति की, शिवराज सिंह को झारखंड की जिम्मेदारी..देखें लिस्ट

read more: Bihar Politics: मुसलमानों को लेकर ये क्या कह गए JDU सांसद, मचा सियासी घमासान, देखें वीडियो… 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com