जम्मू में मादक पदार्थों की तस्करी की ‘सरगना’ महिला गिरफ्तार

जम्मू में मादक पदार्थों की तस्करी की 'सरगना' महिला गिरफ्तार

जम्मू में मादक पदार्थों की तस्करी की ‘सरगना’ महिला गिरफ्तार
Modified Date: December 14, 2025 / 09:48 pm IST
Published Date: December 14, 2025 9:48 pm IST

जम्मू, 14 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने यहां मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले रैकेट की सरगना एक महिला को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, पंजाब के फगवाड़ा की रहने वाली गीता देवी को उधमपुर थाना पुलिस के एक दल ने राजीव नगर स्थित उसके किराए के आवास से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी रैकेट की इस सरगना की पहचान सात नवंबर को एक अन्य मादक पदार्थ तस्कर आदित्य गुप्ता की स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस अधिनियम) के तहत गिरफ्तारी के बाद हुई थी। अधिकारियों ने कहा कि इस पूरे नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।

 ⁠

भाषा सुमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में