महिला ने खुदकुशी की, पति के खिलाफ मामला दर्ज
महिला ने खुदकुशी की, पति के खिलाफ मामला दर्ज
जींद (उप्र), 12 अप्रैल (भाषा) हरियाणा में जींद के भूपेंद्र नगर में एक महिला ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक महिला की मां की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार भूपेंद्र नगर की संगीता (30) ने बीती देर रात किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका की मां निर्मला की शिकायत पर संजय के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संगीता की मां निर्मला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी ने पति संजय से तंग आकर जान दी है। निर्मला ने बताया कि 2012 में कलायत के निवासी संजय के साथ शादी के बाद से ही उनका दामाद उनकी बेटी से झगड़ा किया करता था जिसको लेकर उनकी कलायत में पंचायत भी हुई थी, लेकिन फिर भी संजय ने उसे परेशान करना नहीं छोड़ा।
निर्मला ने बताया कि एक साल पहले उनकी बेटी संगीता जींद आ गई थी और उसके पास रहने लगी। शिकायतकर्ता के अनुसार चार महीने पहले संजय भी जींद आ गया और दोनों किराए के मकान में रहने लगे, लेकिन फिर भी संजय ने उसे परेशान करना नहीं छोड़़ा। निर्मला का आरोप है कि इससे तंग आकर संगीता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार

Facebook



