दिल्ली में घर में आग लगने से महिला की मौत, दो बच्चे झुलसे

दिल्ली में घर में आग लगने से महिला की मौत, दो बच्चे झुलसे

दिल्ली में घर में आग लगने से महिला की मौत, दो बच्चे झुलसे
Modified Date: April 29, 2023 / 09:28 pm IST
Published Date: April 29, 2023 8:45 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) उत्तर दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में शनिवार को एक घर में आग लगाने से 28 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि उसके दो बच्चे झुलस गए।

उत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सागर सिंह कलसी ने बताया कि ‘ओल्ड चंद्रवाल’ इमारत में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को एक कमरे से एक महिला का शव मिला जिसकी पहचान आरती के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि महिला के दो बच्चे — 12 वर्षीय रीना और छह वर्षीय निक्कू जख्मी हालत में मिले और उन्हें लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

पुलिस ने कहा कि अपराध और एफएसएल के दलों ने घटनास्थल का मुआयना किया है और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या महिला ने घर में खुद आग लगाई थी या यह किसी और कारण से आग लगी थी।

महिला का पति मुकेश कुमार दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मी के तौर पर काम करता है। पुलिस के मुताबिक, जब घटना हुई तब वह घर के सामने एक दुकान पर बैठा हुआ था।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।