UP News : ‘लो एक और आ गया सीमा हैदर जैसा मामला’…! बांग्लादेश से सीमा पार कर प्रेमी के घर पहुंची तीन बच्चों की मां, गांव में मचा हड़कंप

बांग्लादेश से सीमा पर कर प्रेमी के घर पहुंची तीन बच्चों की मां:Woman from Bangladesh came to UP to meet her lover

UP News : ‘लो एक और आ गया सीमा हैदर जैसा मामला’…! बांग्लादेश से सीमा पार कर प्रेमी के घर पहुंची तीन बच्चों की मां, गांव में मचा हड़कंप

Woman from Bangladesh came to UP to meet her lover

Modified Date: September 30, 2023 / 11:57 pm IST
Published Date: September 30, 2023 11:55 pm IST

Woman from Bangladesh came to UP to meet her lover : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ आई सीमा गुलाम हैदर की प्रेम कहानी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि यूपी के बहराइच में एक और मामला सामने आ गया। जहां सरहद लांघ तीन बच्चों को लेकर बांग्लादेशी महिला शनिवार को जिले के रोशनगढ़ गांव में अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। यह देखकर गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस व एसएसबी की टीम पहुंची। जांच में टूरिस्ट वीजा होने की पुष्टि पर महिला को बच्चों संग वापस उसके देश भेजा गया है।

read more : Namrata Malla New Sexy Hot Pictures: नम्रता मल्ला ने शेयर की अपनी वो वाली तस्वीरें, गोरा बदन देख लोगों की फटी रह जाएंगी आंखें, देखें आप भी.. 

Woman from Bangladesh came to UP to meet her lover : बांग्लादेश के जिला व थाना राउजन चटगांव निवासी दिलरुबा शर्मी का टिकटॉक के जरिए श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के भरथा रोशनगढ़ के रहने वाले अब्दुल करीम के साथ दोस्ती हो गई। आरोप है कि अब्दुल करीम ने खुद को अविवाहित बताते हुए दिलरुबा से दोस्ती की थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों साथ रहने का वादा भी करने लगे।

 ⁠

 

 

इसके बाद दिलरुबा शर्मी टूरिस्ट वीजा पर अपनी बेटी संजीदा (15),बेटे मोहम्मद साकिब (12) और मोहम्मद रकीब (07) के साथ 26 सितंबर को कोलकाता पहुंच गई। जहां से बाद में वह लखनऊ आई और बहराइच से होकर वह भरथा रोशनगढ़ पहुंच गई।

 

दिलरुबा शर्मी की प्यार कहानी सुनकर अब्दुल करीम की पहली पत्नी शकीला बानों सकते में आ गई। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष मल्हीपुर धर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि महिला बच्चों को लेकर ट्रेवल एजेंट के साथ लखनऊ गई है। जहां से टिकट कंफर्म होते ही वह वापस बांग्लादेश चली जाएगी।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years