जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर कंटेनर की चपेट में आने से महिला की मौत, बेटी घायल
जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर कंटेनर की चपेट में आने से महिला की मौत, बेटी घायल
जयपुर, 26 सितंबर (भाषा) राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में शुक्रवार को जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पार करते समय एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना पावटा बस अड्डे के पास हुई। मृतका की पहचान पावटा निवासी उर्मिला देवी (62 वर्ष) के रूप में हुई है। उनकी बेटी सीमा (27 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है और उसका उपचार किया जा रहा है।
प्रागपुरा थाना प्रभारी किरण सिंह यादव ने बताया कि मां-बेटी एक जागरण में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रही थीं और सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है।
भाषा पृथ्वी मनीषा खारी
खारी

Facebook



