नारी निकेतन में रहने वाली युवती की मौत, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

नारी निकेतन में रहने वाली युवती की मौत, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

नारी निकेतन में रहने वाली युवती की मौत, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: January 4, 2022 2:14 pm IST

नोएडा (उप्र), चार जनवरी (भाषा) नोएडा स्थित राजकीय महिला शरणालय (नारी निकेतन) में रह रही 30 वर्षीय एक महिला की मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

इससे पहले, यहां रह रही 25 वर्षीय एक महिला की 30 दिसंबर को तथा 50 वर्षीय एक महिला की 23 दिसंबर को मौत हो गई थी। नारी निकेतन में करीब 12 दिन में तीन महिलाओं की मौत ने इसकी प्रबंधक कमेटी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 34 में स्थित राजकीय महिला शरणालय में रह रही रूबी (30) को मंगलवार को गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि नारी निकेतन में रहने वाली प्रियंका नामक 25 वर्षीय युवती की 30 दिसंबर को मौत हो गई थी, जबकि 23 दिसंबर को भी इसी नारी निकेतन में रह रही एक अन्य महिला की मौत हुई थी।

इस बाबत पूछे जाने पर गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि इसे गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है और यदि इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं

मनीषा सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में