युवती ने सीएम योगी आदित्यनाथ को माना पति, रचाई फोटो से शादी

युवती ने सीएम योगी आदित्यनाथ को माना पति, रचाई फोटो से शादी

  •  
  • Publish Date - December 6, 2017 / 07:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है.एक युवती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ पूरे रस्म रिवाज और धूमधाम के साथ शादी रचाई.

ये भी पढ़ें- रायुपर। दुकान और पार्किंग का पनाहगार बन रहा साइकिल ट्रैक

जैसे ही युवती ने सीएम योगी को अपना पति माना ये विषय सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया. युवती का सीएम के साथ का नाम नीतू सिंह है और उसने खास मकसद से सीएम योगी की फोटो से साथ शादी रचाई है। 

ये भी पढ़ें- सुनिए शंकराचार्य की जुबानी, राहुल गांधी के जनेऊ धारण की कहानी

शादी के सुर्खियों में आने की वजह ये है कि युवती ने सीएम योगी के साथ अपने विवाह के लिए खास तैयारी की थी। शादी में बैंड-बाजे के साथ कई मीडियाकर्मियों समेत सैकड़ों लोगों को निमंत्रण दिया गया था।

ये भी पढ़ें- लापता हो गए मंत्री लाल सिंह आर्य, गिरफ्तारी वारंट जारी

शादी अनोखी थी और  शादी करने का कारण भी अनोखा ही था  

दरसअल, इस शादी का मकसद आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं की समस्याओं और मांगों को योगी प्रशासन तक पहुंचाना था। शादी करने वाली युवती नीतू खुद भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। इस वजह से यह शादी का रास्ता अपनाया गया। 

ये भी पढ़ें- रायपुर। दलदल सिवनी के 150 अवैध निर्माणों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

नीतू का कहना था कि आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं जायज मांगों पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अब जब हमारी महिला कार्यकर्ता ने सीएम योगी से शादी की है तो पति का दायित्व है कि वह अपनी पत्नी की खुशी का ख्याल रखे।

 

वेब डेस्क, IBC24